रोहित कश्यप, मुंगेली. कभी-कभी आर्थिक समस्या के आगे हुनर बौना साबित होने लगता है, लेकिन यदि प्रतिभा को बढ़ावा देने वाले लोग यदि सामने आकर मदद करने लगे तो ये चुनौती भी बौना साबित हो जाता है. मुंगेली के लोरमी की रहने वाली भव्या के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्हें राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने ओडिशा जाना था, लेकिन वहां तक आने-जाने में आर्थिक समस्या रोड़ा बन रहा था. इस समस्या को लेकर भव्या के परिजनों ने कलेक्टर राहुल देव से मुलाकात कर गुहार लगाई.
इसके बाद कलेक्टर राहुल ने जिला प्रशासन की ओर से मदद करते हुए उनकी आर्थिक समस्या दूर किया और जिले की बेटी भव्या ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का मान बढ़ाया है. यही वजह है कि आज भव्या एवं उनके परिजनों ने कलेक्टर राहुल देव से मिलकर इस सहयोग के लिए प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.
कलेक्टर राहुल देव से 6वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक विजेता भव्या खत्री ने मुलाकात की. कलेक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए भव्या को बधाई दी तथा उनका हौसला बढ़ाते हुए आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रोत्साहित किया. वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि 6वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 30 व 31 दिसंबर को उड़ीसा में आयोजित किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के नेतृत्व में मुंगेली जिले सहित अन्य जिलों के 120 खिलाड़ियों के दल ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में मुंगेली जिले से नेतृत्व करते हुए लोरमी नगर में संचालित ताइक्वांडो अकादमी से भव्या खत्री ने स्वर्ण पदक जीता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक