स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में रविवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया, इस मैच में दोनों ही टीम के लिए जीत जरूरी थी, इसी से आप अंदाज लगा सकते हैं, कि दोनों टीम के लिए ये मैच कितना जरूरी था, और इस तरह के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ी पारी खेलने की जगह ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना गए, जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगा, लेकिन यहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को हार तो मिली ही, साथ ही रोहित ने अपनी कप्तानी में शर्मनाक रिकॉर्ड भी  बना दिया।

रोहित शर्मा का शर्मनाक रिकॉर्ड

 यूं तो रोहित वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन दोहरा शतक लगा चुके हैं, टी-20 क्रिकेट में भी कमाल कर चुके हैं, आईपीएल में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों का लोहा मनवा चुके हैं, लेकिन अब आईपीएल में ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने साथ जोड़ लिया है। दरअसल रोहित शर्मा बीते रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बिना खाता खोले आउट हो गए, और इसके साथ ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ लिया, आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी टीम के ईशान किशन की बराबरी की, आईपीलए के इसी सीजन में ईशान किशन 3 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं, और अब रोहित शर्मा भी आईपीएल के इसी सीजन में 3 बार बिना खाता खोले आउट हो गए। इतना ही नहीं अगर आईपीएल इतिहास की बात करें तो आईपीएल में ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे वो कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे। रोहित शर्मा इस गोल्डन डक के साथ ही आईपीएल इतिहास के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जो सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए। आईपीएल में कप्तान रहते हुए रोहित शर्मा अबतक 7 बार जीरो पर आउट हुए, तो वहीं आईपीएल में बतौर कप्तान गौतम गंभीर सबसे ज्यादा 10 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं।

आईपीएल-11 में रोहित

वहीं बात आईपीएल सीजन-11 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की करें तो अगर मुंबई इंडियंस की टीम मौजूदा सीजन में सफर कर रही है तो रोहित का फॉर्म में न रहना ही सबसे बड़ी वजह है, रोहित शर्मा आईपीएल सीजन-11 में अपने लय में नहीं हैं, रोहित  मौजूदा सीजन में 26.70 के मामूली औसत से 267 रन ही बना सके हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।

सीजन-11 में मुंबई इंडियंस

वहीं आईपीएल सीजन-11 में मुंबई इंडियंस टीम की बात करें, मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम 12 मैच खेल चुकी है जिसमें 5 मैच जीते हैं और 7 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।