WhatsApp : व्हाटसएप पर लगातार नए-नए फीचर्स आते रहते हैं. इसलिए यूज़र्स का एक्सपीरिएंस भी लगातार बेहतर होता है. इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस भी लोगों की सहूलियत के हिसाब से नए फीचर्स लॉन्च करती है. इस बीच व्हाटसएप एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है. व्हाटसएप के आने वाले अपडेट में अनरीड (unread) मैसेज की संख्या को क्लियर करने के लिए एक सुविधा लाने पर काम कर रहा है. इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है, और ये फीचर कैसे काम करेगा इसे लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है.

आसानी से मैनेज कर पाएंगे मैसेज

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूजर्स आने वाले मैसेज को आसानी से मैनेज कर सकेंगे. व्हाटसएप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.24.11.13 में यह फीचर यूजर को मिलने लगा है. हालांकि, इस केवल कुछ यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के इस फीचर को नोटिफिकेशन सेटिंग्स में देखा जा सकता है.

रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर्स को सेटिंग्स में नोटिफिकेशन मैनेज करने का नया ऑप्शन मिलगा. इसमें यूजर्स को High Priority नोटिफिकेशन और Reaction नोटिफिकेशन के साथ-साथ ऐप ओपन करने के साथ Unread मैसेज को क्लियर करने का भी विकल्प मिलेगा, जिसका मतलब यह है कि आप इसे इनेबल करने के बाद बिना पढ़े हुए मैसेज को ऐप से हटा सकेंगे.

गायब होंगे अनरीड मैसेज

अब जब भी आप व्हाटसएप खोलेंगे तो आपको उन तमाम पढ़े ना गए मैसेजेज की गिनती नहीं दिखेगी, जो कई बार काफी परेशान करने वाली होती है. अभी यह फीचर बन रहा है, लेकिन लीक के मुताबिक इसमें एक ऑप्शन होगा जिससे ऐप खोलने पर अपने आप ही पढ़े ना गए मैसेजेज की संख्या गायब हो जाएगी. इससे आप हर बार नए सिरे से शुरुआत कर पाएंगे और आपके सामने सिर्फ वही मैसेजेज रहेंगे जो अभी पढ़े नहीं गए हैं.

WhatsApp पर स्टोरी मेंशन फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाटसएप स्टेटस अपडेट में कॉन्टैक्ट्स को प्राइवेटली मेंशन करने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में सलेक्टेट कॉन्टैक्ट को मेंशन करके डायरेक्ट इंफॉर्म करने देगा, जिससे ये कंफर्म होगा कि ये कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस में मेंशन रहें. हालांकि इस फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है. लेकिन इसके बारे में जानकारी सामने आ गई है.