सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नवीनीकरण से बची 19 समूह की 48 शराब दुकानों के ठेकों के लिए दूसरे चरण के तहत लाटरी की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। आबकारी विभाग ने इन दुकानों की रिजर्व प्राइज (आरपी) 489.91 करोड़ रुपए निर्धारित की है। यह राशि पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। लाटरी के आवेदन 19 से 22 फरवरी तक खरीदे जा सकेंगे। जिले की 75 प्रतिशत दुकानों का नवीनीकरण और लाटरी प्रक्रिया होना अनिवार्य है।

राजधानी में आज फिर होगी बिजली कटौती: 8 घंटे तक बत्ती रहेगी गुल, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

आबकारी विभाग ने इन 19 दुकानों की आरपी भी तय कर दी गई है। इसमें सबसे महंगा ठेका कोलार समूह और सबसे सस्ता ठेका बिलखिरिया समूह है। शनिवार तक 35 समूह में से 16 समूह ने अपनी मौजूदा 39 शराब दुकानों के ठेकों के नवीनीकरण के आवेदन खरीदे थे। अब नवीनीकरण से बची हुई शराब दुकानों के लिए लाटरी के आवेदन 19 से 22 फरवरी तक सुबह 10 से शाम 5. 30 तक खरीदे और जमा किए जाएंगे।

Today Weather Update: MP में गर्मी के तीखे तेवर, 33 डिग्री पहुंचा राजधानी का पारा

विभाग ने भोपाल जिले की 87 शराब दुकानों के लिए आबकारी का लक्ष्य 916 करोड़ तय किया है। पिछले साल यह आंकड़ा 793 करोड़ था। जिले की 75 प्रतिशत दुकानों का नवीनीकरण और लाटरी प्रक्रिया होना अनिवार्य है। इससे कम होने पर नए सिरे से टेंडर कराए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया 27 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगी। 4 मार्च को ही टेंडर खोले जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H