रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए अब कमल कमांडर्स तैनात रहेंगे। कमल कमांडर्स कोरोनो के संकट में वालंटियर की भूमिका निभाएंगे। इस बात की जानकारी नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने दी। वहीं नेता प्रतिपक्षकौशिक ने केन्द्रीय मंत्री और क़ोरोना रोकथाम एवं राहत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नियुक्त छत्तीसगढ़ प्रभारी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से प्रदेश में कोरोना महामारी के हालात पर बात की। अर्जुन मुंडा ने कौशिक से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस वैश्विक महामारी के खिलाफ व्यापक अभियान पूरे देश चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के खिलाफ कारगर लड़ाई लड़ी जा रही है। हमारी जीत जरूर होगी।

मुंडा से बातचीत के बाद नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से चर्चा की. उन्होंने प्रदेश में खद्यान्न की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी खाद्य मंत्री से ली. गांवों के स्तर पर अलग के खद्यान्न का भंडारण भी रहे इसकी चिंता करने आग्रह भी किया। कौशिक ने कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नही है, उन्हें भी राशन मुहैय्या कराया जाये। केन्द्र सरकार ने कई जनहित के फैसले लिये है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करे। किसी को भी डरने की ज़रूरत नही है लेकिन सतर्कता ज़रूरी है।

कोरोना खिलाफ कमल कमांडर्स

रायपुर। पूरे प्रदेश में वैश्विक महामारी के खिलाफ भाजपा के कमल कमांडर्स तैनात रहेंग।. वह जरूरतमंद को लोगों भोजन, जरूरत का सामान मुहैय्या करायेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ड़ॉ. रमन सिहं, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संगठन महामंत्री पवन साय ने टेली कान्फ्रेंसिंग के माध्यम तैयारी की समीक्षा की। टेलीकान्फ्रेसिंग में भाजपा के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। चर्चा के दौरान आईटी सेल संयोजक दीपक मस्हके, भोजन मिशन अभियान के संयोजक लोकेश कावडिया, सह संयोजक पुरेन्द्र मिश्रा मौजूद थे।