रायपुर। भारतीय पासपोर्ट पर कमल के निशान को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. पासपोर्ट पर कमल का निशान छापे जाने पर विपक्ष एक के बाद एक मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मामले पर बीजेपी पर निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट के जरिए सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या भाजपा का पार्टी चिन्ह अब पासपोर्ट पर राष्ट्रीय प्रतीक की जगह लेने जा रहा है? टी एस सिंहदेव ने इस बात पर भी सवाल उठाए हैं कि अब देश में आगे क्या होगा? उन्होंने प्रश्नवाचक चिन्ह के साथ लिखा है-

रिपब्लिक ऑफ आरएसएस?

बता दें कि केरल के कोझिकोड में कमल के निशान वाले वाले पासपोर्ट बांटे जाने का मुद्दा कांग्रेस सांसद एम के राघवन ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया था. राघवन ने आरोप लगाया कि यह सरकारी संस्थानों का भगवाकरण करने की कोशिश है क्योंकि कमल बीजेपी का चुनाव चिन्ह है.

वहीं इसे लेकर विदेश मंत्रालय का कहना है कि सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए कमल का निशान लाया गया है. अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों का भी बारी-बारी से इस्तेमाल किया जाएगा.