शब्बीर अहमद, भोपाल। महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker Controversy) ने देश की सियासत को गरमा दिया है। देश के कई राज्यों में लाउडस्पीकर को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। लाउडस्पीकर (Loudspeaker) विवाद में कांग्रेस नेता और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी कूद गए हैं। लक्ष्मण सिंह ने लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन किया है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाना अच्छा निर्णय होगा। इससे दंगे भी नहीं होंगे। न तो भगवान राम (lord ram) बहरे हैं और न ही अल्लाह (Allah)।
कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने शनिवार रात 10 बजे ट्वीट करते हुए लिखा कि- लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाना अच्छा निर्णय होगा। दंगे भी नहीं होंगे,जनता को राहत मिलेगी।न तो राम बहरे हैं और न ही अल्लाह।जो शक्तियां दुनिया को पालती हैं,उन्हें कुछ “मूर्ख”क्या सुनाएंगे और सिखाएंगे? @INCMP@BJP4MP
कहां से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद
सबसे पहले राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर को लेकर बीते दिनों बयान दिया था, जिसमें उन्होंने मस्जिदों के लाउडस्पीकर के खिलाफ माइक में हनुमान चालीसा बजाने की बात कही थी। राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों से लाउड स्पीकर नहीं हटने की स्थिति में हिंदू भाईयों को तैयार रहने के लिए कहा था। रविवार के दिन उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर का मुद्दा धार्मिक से ज्यादा सामाजिक है। उन्होंने पुणे में मीडिया को बताया कि वह समाज की शांति भंग नहीं करना चाहते हैं, लेकिन अलग लाउड स्पीकर का इस्तेमाल जारी रहा तो उन्हें भी हमारी प्रार्थनाओं को लाउडस्पीकर पर सुनना पड़ेगा।
यूपी में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से हटा लाउडस्पीकर, गोरखनाथ मंदिर में भी धीमा किया गया भजन प्रसारण
इधर मुख्यमंत्री योगी की ओर से दिए गए इन निर्देशों का पालन करते हुए एक ओर जहां श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) से लाउडस्पीकर हटा लिया गया। वहीं गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) परिसर के लाउडस्पीकर की आवाज भी धीमी कर दी गई है। बीते दिनों देश के अलग अलग राज्यों में जिस प्रकार से लाउडस्पीकर बजाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आई थी। उसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सख्त निर्देश जारी कर रहा कि सभी लोगों को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है, जिसके लिए माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें