शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा (BJP Scheduled Caste Morcha) की बैठक रविवार को ग्वालियर में होगी। बैठक सुबह 9 बजे से सीपी कॉलोनी स्थित प्रगति विद्यापीठ में होगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar), मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य (BJP Scheduled Caste Morcha National President Lal Singh Arya) और संगठन महामंत्री हित्यानंद शर्मा शामिल होंगे। बैठक में बैठक में विधानसभा चुनाव- 2023 को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग में दलित वोटरों (Dalit Voters) को साधने की रणनीति तैयार की जाएगी।

BIG NEWS: ट्रिगल हाइट्स बिल्डर्स एवं डेवलपर्स के पार्टनर जुबेर कुरैशी पर चोरी का मामला दर्ज, आरोपी न्यूज चैनल का पत्रकार भी है, FIR दर्ज होने के बाद फरार

बीजेपी देश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने बताया कि बैठक में मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों और पार्टी की ओर से चल रहे विभिन्न अभियानों में मोर्चा की भूमिका पर विस्तृत चर्चा होगी। बैठक में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य व विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल होंगे। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण सिंह केसरी, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह, पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पंकज जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा: ट्वीट कर कहा- समर्थन मूल्य पर गेहूं-चने की हुई खरीदी, लेकिन अभी तक नहीं मिला पैसा, ब्याज समेत भुगतान करने किया अनुरोध

बीजेपी के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ग्वालियर-चंबल संभाग

बता दें कि 2 अप्रैल को 2018 को ग्वालियर चंबल संभाग में दलित संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को लेकर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान समय और दलितों के बीच में संघर्ष स्थिति बन गई थी। कई जगहों पर आगजनी गोली चलने की घटना सामने आई थी और मौत भी हुई थी। इसके बाद इस इलाके में सियासी माहौल बदल गया था। जब चुनाव हुए तो इलाके की करीब 33 सीटों में से 27 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया था। फैसले के बाद जब गुणा भाग निकाला गया तो यह निकल कर सामने आया कि दलित सीटों पर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की। खुद बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य भी चुनाव हार गए थे। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी अभी से कमर कस रही है। मिशन-2023 के लिए बीजेपी कोई रिस्क लेना नहीं चाहती है। लिहाजा एससी वोटरों को साधने की कोशिश में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus