हेमंत शर्मा, इंदौर। Loudspeaker Controversy:  मुंबई की तर्ज पर इंदौर में भी मंदिरों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पाठ की शुरूआत हो गई है। शनिवार शाम इंदौर के चंद्रभागा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर (Khedapati Hanuman Temple) में लाउडस्पीकर के साथ हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की गई। बड़ी संख्या में हिंदूवादी और हनुमान भक्त इसमें शामिल हुए। मंदिर में हर दिन दिन में पांच बार लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा।

Loudspeaker Controversy: कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने का किया समर्थन, बोले- ये अच्छा निर्णय, न तो भगवान राम बहरे हैं और न ही अल्लाह

हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए हिंदू संगठनों ने कहा कि चंद्रभागा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ की शुरूआत हो गई है। प्रतिदिन 5 टाइम अब मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा। आने वाले दिनों में इंदौर के कई मंदिरों में लाउडस्पीकर लगेंगे।

खेड़ापति हनुमान मंदिर का इतिहास काफी पुराना

खेड़ापति हनुमान मंदिर काफी पुराना है। यहां रोजाना सुबह 9 बजे और शाम को 8 बजे भगवान की आरती होती है। मंदिर में 5 टाइम लाउड स्पीकर से हनुमान चालीसा, रामधुन का पाठ और आरती की जाएगी।

मस्जिदों में बज रहे लाउड स्पीकर के हटाने की मांग
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहवासी संगठन और रहवासियों ने जनवरी व फरवरी माह में मस्जिदों में बजने वाले लाउड स्पीकर हटाने के लिए आवेदन दिया था। इसमें कहा गया था कि ये लाउडस्पीकर बिना अनुमति के अवैध रूप से बज रहे हैं। इससे पब्लिक न्यूसेंस और ध्वनि प्रदूषण होता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus