शब्बीर अहमद, भोपाल/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ धनराज गवली, शुजालपुर/ प्रभाकर सिंह, कटनी की रिपोर्ट
भोपाल। Archana Tiwari Missing Case: रक्षाबंधन पर कटनी जा रही वकील और सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी (Archana Tiwari Case) के रहस्यमयी तरीके से लापता होने का राज खुल गया है। अर्चना का शुजालपुर निवासी सारांश जैन के साथ प्रेम प्रसंग था। सारांश इंदौर की डोरन कंपनी मे काम करता था। जिसके साथ उसने नेपाल जाने की योजना बनाई थी। उसके पिताजी सब्जी का ठेला लगाते थे। टीआई ने इसकी पुष्टि की है।
रानी कमलापति स्टेशन पहुंचने से पहले ही आउटर में उतर गई थी अर्चना
अर्चना तिवारी रानी कमलापति स्टेशन पहुंचने से पहले ही इटारसी के आउटर पर उतर गई थी। जहां से वह शुजालपुर पहुंची। यहां सारांश के साथ 2 दिन तक रही और इसके बाद नेपाल के लिए रवाना हो गई थी। पुलिस को अर्चना तिवारी और सारांश के शुजालपुर में सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि अर्चना ने इंदौर में ट्रेन में बैठने से पहले एक नया मोबाइल खरीदा था। वह नए मोबाइल और नई सिम से ही सारांश के संपर्क में थी।
अर्चना ने अचानक बदला था प्लान
बताया जा रहा है कि अर्चना सबसे पहले 6 अगस्त को ही इस कहानी को अंजाम देने वाली थी। लेकिन अचानक उसने प्लान बदल दिया। 6 अगस्त को ग्वालियर के आरक्षक राम तोमर ने उसका बस टिकिट बुक कर दिया। आरक्षक राम तोमर की इंदौर और दिल्ली की लोकेशन ट्रेस भी GRP को मिली थी।राम तोमर के लगभग 10 दोस्तों से भी GRP की टीम ने पूछताछ की है। जिसमें पुलिस, राजनीतिक और आम दोस्त भी शामिल हैं। यह भी मामला सामने आया है कि इस मामले में राम तोमर का सीधा कनेक्शन नहीं है लेकिन पूरी कहानी में उसका अहम किरदार का रोल था।
अर्चना से बात करने का भाई ने किया खंडन
अर्चना के भाई अर्पण ने उससे बात करने का खंडन किया है। उसने कहा कि ‘जिसने भी कहा कि हमारी बात हुई वो सरासर झूठी खबर है। पुलिस ने भी कोई बात नहीं कराई है। पुलिस ने अर्चना के मिलने की सूचना दी है।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें