जगदलपुर। यहां नाम बदलकर एक युवक ने नाबालिग को अपने झांसे में लेकर उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ बलात्कार करते रहा. इस मामले में 3 साल से फरार आरोपी को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायालय ने न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं : घर में अकेली महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मामला साल 2018 का है, शेख हुसैन नाम के एक युवक ने अपना नाम अर्जुन बिसाई बताकर बोधघाट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिक लड़की को प्रेमजाल में फंसाया. उसके बाद नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ ओडिशा ले गया. जहां उसके साथ वह बलात्कार करते रहा. इस दौरान नाबालिग को उसकी सच्चाई पता चली तो वह ओडिशा से भागकर वापस अपने घर आ गई और परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने तत्काल आरोपी अर्जुन बिसाई उर्फ शेख हुसैन के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई.
इसे भी पढे़ं : राज्य स्तरीय निशानेबाजी में छात्र ने दो गोल्ड और सिल्वर पर किया कब्जा, अब प्री नेशनल में दिखाएगा जौहर
शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने ओडिशा पहुंची लेकिन भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया. 3 साल बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम आरोपी शेख हुसैन उर्फ अर्जुन बिसाई के ओडिशा के नवरंगपुर स्थि घर में दबिश देकर धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मामले में न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक