कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी पुलिस को मादक पदार्थ के तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. शिवपुरी पुलिस ने एक ट्रक से 35 प्लास्टिक के कट्टों में 10 क्विंटल 5 किलोग्राम गांजा जब्त किया हैं. इस जब्त गांजे की कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही हैं. उक्त गांजे को ट्रक में कोयले के नीचे दबाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस गांजे के साथ ट्रक सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

लव जिहाद, एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार

दीपक कौरव,नरसीहपुर। नरसिहपुर के गाडरवारा में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें मुस्लिम समुदाय के आरोपी युवक द्वारा पहले लड़की को अपनी जाति छुपाकर उससे प्रेम संबंध बनाए, फिर उसके बाद धोखे से जबरन मौलाना के पास ले जाकर धर्म परिवर्तन कराया. हालांकि पीड़िता ने आरोपी युवक की गाडरवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गाडरवारा थाना प्रभारी ने आरोपी युवक और मौलाना सहित अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं, जो आरोपी के परिवार की बताई जा रही हैं.

डीजीपी सुधीर सक्सेना ने ली पहली बैठक: पुलिस बल की कमी, साइबर क्राइम और ट्रैफिक व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जिन्होंने हिंदू धर्म की युवती को बहला कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराया. थाना प्रभारी के मुताबिक सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैय साथ ही थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान आरोपी ने अपना नाम राहुल दुबे बताते हुए लड़की से संपर्क बढ़ाया और फिर फोन पर लगभग 6 महीने तक बात की. उसे अपने प्रेम में फंसाकर जबरन उससे निकाह किया. जबरदस्ती शरारिक संबंध भी बनाए.

आज लव जिहाद के आरोपी युवक इरफान कुरेशी, सुल्ताना कुरेशी, रायना कुरेशी, सोहराब आलम इमरान, अब्दुल नदीम को भारतीय दण्ड विधान की धारा 366, 368, 376 एवं प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus