दिल्ली। अगर आपसे कहा जाय कि ऐसे स्कूल हैं जहां आशिक बनने की ट्रेनिंग दी जाती है तो आप अचरज में पड़ जाएंगे लेकिन बीजिंग में ऐसे एक, दो नहीं बल्कि सैकड़ों स्कूल धड़ल्ले से खुल रहे हैं।

बीजिंग में सबसे पहले आशिकों को तैयार करने वाला स्कूल ‘लव एनर्जी’ यी कुई ने खोला। उनके मुताबिक डेटिंग करना एक कला है। कभी आपको साथी को अपनी ओर खींचना होता है तो कभी उसे दूर होना होता है। इनकी देखादेखी चीन में लव कोचिंग के कई स्कूल खुल गए। अब इनका क्रेज चीन में बहुत बढ़ रहा है। हाल ये है कि आपको परफेक्ट आशिक बनाने के लिए ऑनलाइन कोर्स तक शुरू हो गए हैं।

आप चाहें तो क्लास में जाकर लव और डेटिंग के बारे में खुद को बेहतर बना सकते हैं, इसके लिए आपको महीने में 450 डॉलर तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इन मुहब्बत की पाठशाला मे ज्यादातर छात्र 23 से 33 बरस की उम्र के बीच के हैं। जो डेटिंग के हुनर में महारत हासिल कर के लड़कियां पटाना चाहते हैं। लव कोचिंग सेंटर्स में लड़कों का मेकओवर किया जाता है। उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिए अच्छी तस्वीरें खींची जाती हैं। लड़कों को लड़की को इम्प्रेस करने की तकनीक सिखाई जाती है।