Love, Sitara: भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति दौड़ रहा है, लेकिन कोई भी अपने अतीत, ख़ासकर बचपन की सच्चाइयों से बच नहीं सकता. फिल्म ‘Love, Sitara’ एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने अतीत का सामना कर रही है. यह फिल्म OTT पर रिलीज हुई है और इसमें सितारा (Sobhita Dhulipala) नाम की एक सफल इंटीरियर डिजाइनर की कहानी दिखाई गई है.

सितारा अपने शेफ बॉयफ्रेंड अर्जुन (Rajeev Siddhartha) के शादी के प्रस्ताव को कई बार ठुकरा चुकी है, लेकिन अचानक वह शादी के लिए तैयार हो जाती है. वह चाहती है कि उसकी शादी उसकी नानी के गांव के घर में हो, जहां उसने अपना बचपन बिताया. शादी के लिए सितारा और अर्जुन की फैमिली गांव पहुंचती है, जहां सितारा अपने पैरेंट्स की जिंदगी से जुड़ी कुछ कड़वी सच्चाइयों का सामना करती है, जिससे उसे लगता है कि उसकी जिंदगी बिखर रही है.

क्या सितारा अपनी शादी और अपने पैरेंट्स की शादी को बचा पाएगी? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. निर्देशक Vandana Katariya ने परिवार से जुड़ी जटिल सच्चाइयों पर एक दिल को छू लेने वाली फिल्म बनाई है. इंटरवल के बाद कहानी और भी रोमांचक हो जाती है, और फिल्म के गाने इसे आगे बढ़ाने में मदद करता है. एक्टिंग की बात करें, तो Sobhita Dhulipala ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं Rajeev Siddhartha और बाकी कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किया है.