LOVE STORY NEWS: देश-दुनिया से रिश्तों से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिन्हें देखकर वाकई लगता है कि हम कलयुग के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं. जहां हर रिश्ते की एक सीमा तय कर दी गई है. वहीं लोग उसे तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर राजस्थान के चूरू से सामने आई है. जहां 29 साल की मामी को अपने 19 साल के भतीजे से प्यार हो गया. पति और तीन बच्चों को छोड़कर वह प्रेमी के भांजे के पास पहुंच गई है. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं.
छुप-छुप कर परवान चढ़ा प्यार
दरअसल, चूरू निवासी महिला की शादी 11 साल पहले सीकर के युवक से हुई थी. गृहस्थी अच्छी चल रही थी. तीन बच्चे भी थे. साढ़े चार साल पहले रतनगढ़ का एक भांजा अपने मामा के घर आया था. मामी-भांजे मिले. मामी को भांजा पसंद था और भांजे को मामी. दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. चार साल तक दोनों छुप-छुप कर अपने प्यार की कहानी लिखते रहे.
भांजे के साथ भागी मामा
एक साल पहले तीन बच्चों की मां ने परिवार के सामने भांजे के साथ अपने रिश्ते का ऐलान किया. बस फिर क्या था, पति और ससुराल वाले आग बबूला हो गए. महिला होने के नाते उसका पति और घरवाले उसे मारते-पीटते भी हैं. फिर दोनों को मिलने से रोक दिया गया.
रिश्ते का वैलेड सर्टिफिकेट
यहां महिला को निगरानी में रखा गया. दूसरी ओर, लड़के पर उसके पिता का पहरा था, लेकिन प्यार भला-बुरा कहां समझता है ? 19 दिसंबर को ससुराल छोड़कर रतनगढ़ अपने प्रेमी भांजे के पास पहुंच गई. यहां दोनों लिव-इन में रहने लगे. सोमवार को ही दोनों ने कोर्ट जाकर रिश्ते का सर्टिफिकेट बनवाया.
कपल अब सुरक्षा की मांग कर रहा
अब दोनों साथ रहना चाहते हैं, लेकिन न केवल ससुराल वाले महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, बल्कि उसके माता-पिता ने भी उसे धमकी दी है, जिसके बाद दोनों कानून का सहारा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पूरा मामला बताया और सुरक्षा की गुहार लगाई.

- Ujjain News: इस हाल में पेड़ के नीचे बैठी थी नाबालिग: पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पुलिस को दी सूचना
- Rajasthan News: कुम्हेर कांड में 9 दोषियों को उम्रकैद, 41 आरोपी बरी
- WPL : आगामी सीजन से पहले RCB ने उठाया खास कदम, ल्यूक विलियम्स को महिला टीम का बनाया कोच
- एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर CM ओबीसी होगाः दिग्विजय सिंह बोले- सरकार बनने पर OBC वर्ग से मुख्यमंत्री बनेंगे
- Asian Games 2023 : टेनिस में भारत की स्वर्णिम सफलता जारी, बोपन्ना और भोसले की जोड़ी ने जीता गोल्ड
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक