UP SDM Jyoti Maurya and Home Guard Commandant LOVE Story: अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम तो सभी को याद होगी. फिल्म में अमिताभ ने हीरा का किरदार निभाया था, जो अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर एक अफसर बनाता है. वैसे ही उत्तर प्रदेश में एक शख्स ने अपनी पत्नी को भी पढ़ा-लिखाकर अफसर बना दिया, लेकिन बदले में उसे जो मिला, उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. प्रयागराज में पति-पत्नी से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है.

हर कोई जानता है कि सफलता किसी के भी सिर चढ़ सकती है. उसके बारे में कुछ नहीं कह सकता. अपनी सफलता के नशे में इंसान कई बार वो कर जाता है, जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते. ऐसा ही कुछ हुआ प्रयागराज के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पति के साथ, जिसने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और शादी के बाद पीसीएस अफसर बना दिया.

पीसीएस अफसर बनते ही पत्नी ने उसी पति से बेवफाई कर उन्हें किनारे कर दिया. पत्नी को धोखा देने के बाद अब पति ने मीडिया से ऑनलाइन गुहार लगाई है. बता दें कि सफाईकर्मी पति का नाम आलोक मौर्य है, जो प्रतापगढ़ में तैनात हैं और उनकी पत्नी ज्योति मौर्य बरेली में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसका प्रेमी दोनों उसे मारने की साजिश रच रहे हैं.

आलोक ने बताया कि वर्ष 2010 में उसकी शादी वाराणसी के चिरई गांव निवासी ज्योति से हुई थी. ज्योति ने शादी के बाद आगे की पढ़ाई करने की इच्छा जताई. इसके बाद आलोक ने अपनी छोटी सी सैलरी से पैसे काटकर उसकी पढ़ाई के लिए पैसे जोड़े. उन्होंने उसका दाखिला प्रयागराज के एक अच्छे कोचिंग सेंटर में करा दिया.

साल 2015 में जिस दिन उनके घर में दो जुड़वां बेटियां हुईं, उसी दिन पीसीएस का रिजल्ट आया और ज्योति का चयन पीसीएस में हो गया. पूरे घर में ख़ुशी छा गई. उस वक्त ज्योति ने इसका श्रेय अपने पति आलोक मौर्य और ससुर को दिया था, लेकिन आज पीसीएस की पत्नी ज्योति ने धूमनगंज थाने में अपने पति और उनके परिवार के खिलाफ दहेज मांगने, बदनाम करने और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

आलोक ने अपनी पत्नी को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा. इसके बाद 22 फरवरी 2023 को उन्होंने पीसीएस पत्नी ज्योति और कमांडेंट मनीष दुबे को सरकारी आवास पर रंगेहाथ पकड़ लिया. दोनों उसे मारने के लिए दौड़े, किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद ही उसकी पत्नी ने उस पर झूठा केस दर्ज करा दिया.

बताया जा रहा है कि ज्योति का प्रेमी फिलहाल गाजियाबाद में होम गार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है. इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी को तलाक देने की अर्जी भी कोर्ट में दे दी है. वहीं, ज्योति भी आलोक से तलाक की मांग कर रही है. जानकारी के लिए बता दें कि सफाई कर्मचारी पति आलोक की शिकायत पर डीजी होम गार्ड वीके मौर्य ने इस मामले की जांच प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को सौंपी है.

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड से कैसे हुआ अफेयर?

आलोक और ज्योति की शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही थी, लेकिन इसी बीच साल 2020 में ज्योति की मुलाकात होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से हुई. ज्योति अपने पति आलोक से दूर और मनीष के करीब होती गई. पति आलोक मौर्य का आरोप है कि जब उसे पत्नी पर शक हुआ तो उसने मोबाइल चेक किया. इसमें होम गार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य से खुलकर बातचीत की.

आलोक ने बताया कि 2020 में ज्योति का परिचय गाजियाबाद में तैनात डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड से हुआ। दोनों में बातचीत होने लगी. हमें लगा कि हम अधिकारी हैं, हमें बात करनी है. लेकिन, 2022 में एक बार ज्योति होम मोबाइल में अपना फेसबुक लॉगइन भूल गईं।

दोनों के बीच अश्लील चैट होने लगी. ये देख कर मेरा माथा ठनक गया. जब उसने विरोध किया तो मारपीट करने और जेल भेजने की धमकी देने लगा। 22 दिसंबर 2022 को आलोक ने दोनों को होटल मैरियट लखनऊ में रंगे हाथ पकड़ लिया. फिर समझाने के लिए कुछ नहीं बचा. जब हमने विरोध किया तो दोनों ने हम पर हमला कर दिया. हम अपनी जान बचाने के लिए भागे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus