अमित पाण्डेय, खैरागढ़। खैरागढ़ जिले के गातापार जंगल थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिंगामाली के जंगल में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. खैरागढ़ पुलिस ने महज 24 घंटे में शहर के रश्मि देवी नगर के रहने वाले बृजेश सिंह की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक युवक का मृतक की पत्नी के साथ अवैध प्रेम संबंध था जिसके चलते उसने अपने प्रेमी और पति के दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

जानकरी के मुताबिक बीते सोमवार 4 नवंबर को गातापार जंगल थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिंगामाली के जंगल में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थीं. वहीं पूरे मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया था. इस दौरान मृतक की पहचान बृजेश सिंह के रूप हुई जो खैरागढ़ के रश्मि देवी नगर में रहता था और कृषि संबंधी उत्पादों के सप्लाई का काम करता था. शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे मामले में अलग अलग टीम बना कर सभी एंगल पर जांच शुरू की.

लव ट्रायंगल के तहत दिया खूनी वारदात को अंजाम

मामले में घटना स्थल से प्राप्त सबूत गवाह और साइबर टूल किट के आधार पर मृतक के दोस्त हेमंत वर्मा और तोवेंद्र देवांगन उर्फ लाला से पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की, जिसमे आरोपी हेमंत वर्मा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और लव ट्रायंगल की चौका देने वाली कहानी सामने आई. दरसल हेमंत का लव अफेयर मृतक बृजेश की पत्नी सोनम से चल रहा था. जिसके कारण आए दिन मृतक और उसकी पत्नी के बीच झगड़े हुआ करते थे. इसी बात से परेशान होकर सोनम ने ब्रिजेश को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 3 नवंबर की रात हेमंत ने बृजेश को पार्टी करने के नाम से अपने साथ ग्राम मुढ़ीपार ले गया. जहां उसका सहयोगी लाला पहले से ही मौजूद था. मौके पर दोनों आरोपियों ने बृजेश को खूब शराब पिलाई, इसके बाद मृतक बृजेश के नशे में धुत होने का फायदा उठाकर आरोपी हेमंत और तोवेंद्र ने पास पड़े पत्थर से उसके सर पर वार कर दिया. जिससे बृजेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Read more- रायपुर: ब्रेन डेड मरीज की किडनी निकालकर डॉक्टरों ने दूसरे मरीज में किया सफल ट्रांसप्लांट

बृजेश की हत्या के बाद उसकी बाइक को लगाया ठिकानें

आरोपियों ने ब्रिजेश की हत्या के बाद उसकी बाइक को सिवनी जाने वाले मार्ग के किनारे फेंक दिया और मृतक के मोबाइल के शहर से गुजरने वाली आमनेर नदी में फेंक दिया. वहीं दोनो आरोपियों ने अपने खून से सने कपड़े लाला के घर के पीछे जला दिया. पुलिस ने पूरे मामले में दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त पत्थर, मोबाइल फोन और मृतक की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

मृतक की पत्नी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

मामले में मृतक की पत्नी सोनम अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. लव ट्रायंगल के चलते जहा खैरागढ़ में एक हसता खेलता परिवार उजड़ गया, वहीं पुलिस की सजगता से आरोपियों को भी 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. जिससे अंधे कत्ल की यह गुत्थी सुलझ गई.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus