आरके बत्रा. तिल्दा नेवरा. “हम साथ जी नही सकते, साथ मर तो सकते हैं”…प्यार में साथ-साथ जान देने की वादा तो सभी करते है लेकिन उसे निभा पाना बहुत मुश्किल होता है। प्यार में किये वादे को तिल्दा के ग्राम पंचायत तुलसी में एक प्रेमी जोड़े ने साबित कर दिखाया है। बताया जा रहा है कि कुछ महिने पहले घर छोडकर भागा प्रेमी जोडा ग्राम तुलसी-नेवरा के वार्ड क्र.07 में किराये का मकान लेकर रहता था । जिन्होने सोमवार की शाम किराये के घर में एक साथ मौत को गले लगा लिया ।
मृतक बलराम तिवारी व उसकी प्रेमिका महेश्वरी साहू ग्राम रेंगाबोड के निवासी बताये जा रहे हैं । यह प्रेमा जोडा लगभग डेढ महिने पहले घर से भागकर ग्राम तुलसी में किराये के मकान में साथ रह रहे थे । इस बिच महेशवरी के परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भाटापारा ग्रामिण थाने में दर्ज करवायी गई थी। मृतक बलराम तिवारी पेशे से ड्रायवर था और कई बार अपने गांव रेंगाबोड आता-जाता रहता था ।
बलराम और महेश्वरी के प्रेम प्रसंग का पता लगने पर महेश्वरी के परिजन दोनो को वापस ले जाने तुलसी पहुंच गये । जिसके बाद से दोनो अलग हो जाने के डर से काफी परेशान थे । परिजनों के सामने दोनो ने घर वापस जाने के लिए सहमती जताई थी, लेकिन उनके जाने के बाद प्रेमी युगल नें बिछडने से बेहतर साथ मरने का फैसला लिया । दोनो किराये के मकान में रसोई घर में नायलोन की रस्सी का फंदा बनाकर एक साथ झूल गये ।
घटना के बाद रेंगाबोड सरपंच प्रतिनिधी विरेन्द्र साहू ने नेवरा थाने में जाकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद नेवरा पुलिस मौके पर पहुंची । प्रेमी युगल के इस प्रकार मौत को गले लगाने की घटना से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई । मामले की विवेचना कर रही पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाईल व सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है । हालाँकि सुसाईड नोट में क्या लिखा है इसका खुलासा पुलिस नें अभी तक नही किया है । फिलहाल पुलिस नें प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला दर्ज कर मर्ग कायम किया व दोनो मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है ।