हेमंत शर्मा,इंदौर। इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी की एक बिल्डिंग में सनकी आशिक ने आग लगा दिया था. जिससे 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी और 9 लोग झुलसे हुए थे. पुलिस ने इसके गुनाहगार संजय उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने तैयारी कर रही है. इसके साथ ही फोन से डिलीट डाटा भी विजय नगर पुलिस रिकवर कर राज से पर्दा उठा सकती है.
इस पूरे मामले में पुलिस ने बारीकी से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी संजय उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया था. जिससे पुलिस लगातार बारीकी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शिवम को कोर्ट में पेश किया था और कोर्ट ने शिवम को विजय नगर पुलिस के हवाले 7 दिन की पुलिस रिमांड पर दिया है. पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपी संजय उर्फ शुभम के पास से जब्त मोबाइल का डाटा खंगाला तो उसमें कई चौंका देने वाले मैसेज मिले हैं. जिसमें आरोपी संजय उर्फ शिवम लड़की को धमका रहा था.
जिस पीड़िता को जलाने के लिए शिवम ने बिल्डिंग में आग लगाई थी. उस लड़की का भी शिवम ने दो बार गर्भपात करवा दिया है. पुलिस अब पूरे मामले में मोबाइल का डिलीट डाटा भी रिकवर कराने के लिए जुटी हुई है. मोबाइल का डाटा रिकवर होने के बाद और भी राज सामने आ सकते हैं. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक पूरे मामले की जांच बारीकी से कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन तथ्यों के आधार पर आगे भी पुलिस कड़ाई से कार्रवाई करेगी. इस पूरे मामले साक्ष्य जुटाकर पुलिस अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की तैयारी भी कर रही है.
एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी: खुद का घर बनाने किराए के मकान में रह रहे थे, आग लगने से दोनों की मौत, 5 साल पहले हुई थी शादी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक