प्रदीप गुप्ता, कबीरधाम। दर्रीपारा निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने युवक की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने शादी से इंकार करने पर गला घोटकर हत्या करने की बात कबूल की है.
जानकारी के अनुसार, दर्रीपारा निवासी 23 वर्षीय विकास यादव उर्फ विशाल यादव पिता चंदू यादव को उसके परिजनों ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताली मेमो के आधार पर थाना कवर्धा में मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया. मर्ग जांच में मृतक के परिजन गवाहों के कथन व पीएम रिपोर्ट से मृतक विकास यादव की गला दबाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा 302 भादवि की अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया.
विवेचना के दौरान परिजनों के कथन और मुखबिर की सूचना पर संदेही दर्रीपारा निवासी 30 वर्षीय राधिका सारथी उर्फ गीता सारथी पति स्व. रोशन सारथी को तलब कर पूछताछ किया, जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपिया ने बताया कि विकास से उसका प्रेम संबंध था, लेकिन समाज की लड़की से शादी की बात कहते हुए उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया. इस पर उसने शॉल से गला घोट दिया.
घटना की किसी को जानकारी न हो इसके लिए आरोपियों ने मृतक को अपने घर से मोहल्ला में खुले स्थान में ले जाकर छोड़ दिया, और मोबाइल का सिम निकालकर नाली में फेंकने की बात कही. आरोपिया राधिका उर्फ गीता सारथी को 30 दिसंबर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है. इस कार्रवाई में कवर्धा थाना प्रभारी के अलावा पण्डरिया थाना प्रभारी और स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है.