मुंबई. ब्वॉय फ्रेंड से बात करने से मना करने पर एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ अपनी जान दे दी. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के भदोही का है, जहां ट्रेन से कटकर दोनो की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक युवक-युवती जौनपुर जिले के हीरापट्टी के रहने वाले हैं. दोनों शुक्रवार दोपहर से ही गायब थे. शनिवार सुबह प्रेमी युगल की लाश चौरी थाना क्षेत्र के कन्धिया फाटक के रेलवे ट्रैक के पास मिली.
पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय संदीप राजभर और 20 वर्षीय काजल राजभर दोनो जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र के हीरापट्टी के रहने वाले हैं और दोनो कल शाम से गायब थे.
दोनो ने प्रेम प्रसंग में यहां आकर ट्रेन से कटकर जान दे दी. लड़की के मां के मुताबिक वह फोन पर लड़के से बात करती थी इसके लिए उसे डांटा भी गया था.
अब पुलिस फोन कॉल डिटेल के आधार पर अन्य जानकारियां निकालने में जुट गई है.