रेणु अग्रवाल, धार। धार में प्रेमी युगल ने ब्रिज से नर्मदा नदी (Narmada river) में कूदकर जान दे दी। घटना खलघाट नर्मदा ब्रिज की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर शाम बाइक पर सवार होकर प्रेमी जोड़ा पुल पर पहुंचे। इसके बाज बाइक को पुल पर खड़ी करके दोनों नर्मदा नदीं में कूद गए। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू को रोक दिया गया है। रविवार सुबह फिर से शव को खोजने के लिए रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ेः दोस्त बने कातिलः दो दोस्तों के साथ मेला घूमने निकला युवक, ढाबे में खाना खाया और डांस भी किया, लौटते समय बीच में विवाद हुआ तो दोस्तों ने खाई में धकेल दिया 

दरअसल पूरा मामला धार से तकरीबन 60 किमी दूर खलघाट की है। पुलिस के मुताबिक शनिवार देर शाम प्रेमी युवक बाइक से खलघाट नर्मदा ब्रिज पर पहुंचे। युवक ने बाइक को पुल पर खड़ा कर दिया। इसके बाद युवक-युवती दोनों ब्रिज से नर्मदा नदी में छलांग लगा दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी में छलांग लगाई थी। 

इसे भी पढ़ेः Dating APP के साइड इफेक्टः SAF जवान एप के माध्यम से संपर्क कर युवक से अप्राकृतिक संबंध बनाने पहुंचा, इसके बाद युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर जो किया ये जान लेने के बाद उड़ जाएंगे आपके होश 

घटना की जानकारी लगते ही खरगोन जिले की खलटाका और धार जिले की धामनोद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर, सर्चिंग शुरू कर दी। घटनास्थल पहुंची खलटाका पुलिस व धामनोद पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। मौके से बारामद बाइक शुभम विश्वकर्मा निवासी पुष्पकुंज कॉलोनी इटावा, बाइक क्रमांक 41 एनबी 9025 के नाम से आरटीओ में रजिस्टर्ड है। धेरा होने के कारण रेस्क्यू को रोक दिया गया। 

इसे भी पढ़ेः PhD स्कॉलर छात्रा से रेप: बॉयफ्रेंड 3 साल से कर रहा था दुष्कर्म, युवती ने शादी करने जोर डाला तो बोला- घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी नहीं कर सकता, संबंध बनाने के लिए झूठा सपना दिखाया था

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus