विजय कुमार, जमुई. प्रेमी अपने प्यार को पाने के लिए क्या कुछ नहीं कर जाते हैं. प्यार में पड़ने के बाद कपल एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का सपना देखते हैं और उन सपनों को पूरा करने के लिए वे किसी भी हद तक गुजर जाने को भी तैयार रहते हैं, फिर उसके लिए चाहें उन्हें अपने परिवार के खिलाफ ही क्यों न जाना पड़े या फिर पूरी दुनिया से लड़ना क्यों ना पड़े. कुछ ऐसा ही जमुई जिले के रहने वाले एक प्रेमी-युगल ने भी किया है.
घर से भाग कर रचाई अंतर्जातीय शादी
दरअसल इन प्रेमी जोड़े को जब उनके घर वालों ने उनकी मर्जी के मुताबिक उन्हें शादी करने की अनुमति नहीं दी, तो उन्होंने घर से भागकर शादी करली. प्रेमी युगल ने घर से भाग कर मंदिर में अंतरजातीय शादी कर ली. बता दें कि अंतरजातीय होने कारण ही दोनों के परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे, जिसके बाद कपल ने घर से भाग कर शादी रचा ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शादी का वीडियो वायरल
पूरा मामला जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर गांव से सामने आया है, जहां मंदिर में एक प्रेमी युगल ने शादी रचाई और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया, जो अब काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. प्रेमी की पहचान रतनपुर गांव निवासी मंटू साह के पुत्र 21 वर्षीय विपिन कुमार साह, जबकि लड़की की पहचान चौरा गांव निवासी अशोक यादव के पुत्री 19 वर्षीय सहनसा कुमारी के रूप में हुई है.
इलाके में चर्चा का विषय बनी यह शादी
बता दें, कि जहां एक ओर प्रेमी जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर गांव का रहने वाला है, तो वहीं उसकी प्रेमिका जिले के हरनारायणपुर चौरा गांव की रहने वाली है. बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ काफी लंबे समय से प्रेम-प्रसंग में थे, लेकिन उनके परिजन दोनों की शादी नहीं करवाना चाहते थे. इसी से तंग आकर उन्होंने यह निर्णय लिया और घर से भाग निकले, जिसके बाद उन्होंने मंदिर में शादी रचा ली. अब इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से प्रेमी अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर रहा है. वीडियो में प्रेमी युगल बता रहे हैं कि हम दोनों अपने मन से भाग कर शादी कर लिए हैं. इसमें परिजन का कोई हाथ नहीं है. वीडियो सामने आने के बाद इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और इसकी खूब चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: कहां होगी बारिश कहां बढ़ेगा तापमान, पटना समेत बिहार में कैसा रहेगा मौसम ?
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें