सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सिटी बसों की हड़ताल आज भी जारी है। हड़ताल के बीच बड़ी बात सामने आई है। लो फ्लोर बस ऑपरेटर ने 400 ड्राइवर के पीएफ के डेढ़ करोड़ रूपए डकार लिए। मामले को लेकर EPFO विभाग कार्रवाई करेंगे। वहीं BCLL आगे से खुद ही कर्मचारियों के पीएफ की राशि जमा कराएगा।

भोपाल में लो फ्लोर सिटी बस के कंडक्टर और ड्राइवर 14 महीनों का पीएफ और ईएसआईसी का पैसा खातों में जमा करने की मांग को लेकर बीते 5 दिन से हड़ताल कर रहे हैं। इधर ऑपरेटर ने सिर्फ दो महीने का पीएफ जमा किया है। जिसे लेकर ड्राइवर और बस कंडक्टर अपनी हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं हैं।

चोरों ने ग्रामीणों पर किया हमला: जमकर बरसाए पत्थर, बीच-बचाव में ग्रामीणों ने की हवाई फायरिंग, 1 की मौत

इसी बीच अब ये भी सामने आया कि, लो फ्लोर बस ऑपरेटर ने 400 ड्राइवर के पीएफ के डेढ़ करोड़ रूपए डकार लिए है। मामले को लेकर BCLL ऑपरेटर को रिकवरी नोटिस थमाया है। इसमें कहा गया है की अब BCLL आगे से खुद ही कर्मचारियों के पीएफ की राशि जमा कराएगा।

विवाद पानी का, बहा खून: किराएदारों के बीच चाकूबाजी की वारदात से हड़कंप, देखें Video

दरअसल, BCLL ने लो फ्लोर बस चलाने का टेंडर मां एसोसिएट को दिया है। एजेंसी ने 14 माह में 400 ड्राइवर के पीएफ के रुपए खाते में जमा ही नहीं किए। इसके साथ ही एजेंसी ने चलो एप से वसूले गए कंडक्टरों के वेतन भत्ते टिकट की राशि भी जमा नहीं की है। मामले को लेकर अब EPFO विभाग कार्रवाई करेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m