नई दिल्ली। बसों की कमी से जूझ रही दिल्ली की जनता को दिवाली तक राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली कैबिनेट ने 160 लो फ्लोर एसी सीएनजी बसों के टेंडर को मंजूरी दे दी है. यह बसें नवंबर तक दिल्ली की सड़कों पर आ जाएंगी.

दिल्ली में लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है. इसके लिए 160 लो फ्लोर बसों के अलावा 300 इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है. यह बसें भी नवंबर से आनी शुरू हो जाएंगी. फिलहाल, दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर की 6 हजार 933 बसें हैं, और सामान्य दिनों में रोजाना करीब 52 लाख यात्री बसों में सफर करते हैं.

इसे भी पढ़ें : दिल्‍ली सरकार ने उठाया कदम, मानसून में नहीं होगा जलभराव, बनेगा वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्‍टम… 

देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार गैर प्रदूषणकारी इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है. इस लिहाज से इलेक्ट्रिक बसों को पहली बार दिल्ली में डीटीसी के बेड़े में शामिल किया जा रहा है. ये सभी बसें अत्याधुनिक होंगी. इन बसों पर परिचालक डीटीसी के होंगे और चालक कंपनियों के होंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus