लखनऊ. खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना की तर्ज पर अब एक जिला एक खेल योजना भी उत्तर प्रदेश में लागू की जाएगी. इस योजना के तहत सभी जिलों में ‘खेलो इंडिया सेंटर’ की स्थापना की जाएगी.
राजधानी लखनऊ स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में बुधवार को आयोजित क्रीड़ा भारती की प्रादेशिक बैठक में खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि खेल सुविधाएं तेजी से बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. बीते पांच वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अब ब्लाक स्तर पर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – कम राजस्व वसूली ने पावर कारपोरेशन की बढ़ाई मुश्किलें, राजस्व बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान
वहीं 42 जिलों में प्रशिक्षकों का चयन कर उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बाकी जिलों में जल्द प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा. खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि क्रीड़ा भारती को राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी खेल गतिविधियों से जोड़ा जाए.