LPG Subsidy Released: इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत राजस्थान सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा देते हुए सब्सिडी जारी की है। राजस्थान सरकार गरीब लोगों की मदद के लिए इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना चला रही है, जिसके तहत लाभार्थियों को सरकार की ओर से केवल 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जा रहा है।
सरकार ने गुरुवार 27 जुलाई को राजस्थान के एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को सब्सिडी का पैसा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि आज लाभार्थी संवाद में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत बटन दबाकर 36 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बैंक खातों में एक ही झटके में 155 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे ट्रांसफर की गई है. . पिछले महीने जून में सरकार ने 14 लाख उपभोक्ताओं के खातों में 60 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की थी.
राजस्थान सरकार 1 अप्रैल 2023 से उपभोक्ताओं को मात्र 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. सरकार का लक्ष्य 76 लाख जरूरतमंद परिवारों तक इसका लाभ पहुंचाना है. पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और गरीब लोगों को सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ दिया जा रहा है.
आधार से जुड़े खाते में आएगा सब्सिडी का पैसा
सब्सिडी वाला सिलेंडर पाने के लिए उपभोक्ताओं को अपने बैंक खाते को जन आधार से लिंक कराना होगा, क्योंकि सब्सिडी की रकम सीधे उनके बैंक खाते में आएगी. हालांकि, सिलेंडर बुक करते समय उपभोक्ताओं को सिलेंडर की पूरी कीमत चुकानी होगी, बाद में सरकार सब्सिडी भी जारी करेगी।
आइए उदाहरण से समझते हैं- अगर गैस एजेंसी में सिलेंडर बुक करने की कीमत 1040 रुपये है तो उपभोक्ता को पूरे 1040 रुपये सिलेंडर कंपनी को देने होंगे। इसमें राज्य सरकार उपभोक्ता के जन आधार से जुड़े खाते में सब्सिडी के 540 रुपये ट्रांसफर करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक