UP Employment Fair 2025. रोजगार की तलाश में घूम रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. युवाओं के लिए जल्द ही रोजगार का अवसर मिलने वाला है. सरकारी नौकरियों के अलावा कुछ निजी कंपनियां भी रोजगार प्रदान करने वाली है. जिसमें देश की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी एल एंड टी (L&T Construction Company), युवाओं को रोजगार का अवसर देने आ रही है.

10 मार्च को प्रयागराज के सेवायोजन कार्यालय में एल एंड टी कंस्ट्रक्शन कंपनी (L&T Construction Company) में युवाओं को रोजगार का अवसर मिलने वाला है.

इतने रिक्त पदों के लिए होगा चयन

जानकारी के मुताबिक 10 मार्च को सुबह 10 बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी (एल एंड टी) कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की ओर से 165 रिक्त पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : ‘अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी…’, बरसाने में सीएम योगी का बड़ा बयान, जानें क्या किया बड़ा ऐलान ?

योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए अभ्यर्थी का हाईस्कूल, इंटर मीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा (सिविल), बीटेक पास होना जरूरी है. आयु सीमा 18 से 34 साल के बीच रखी गई है. इसके लिए अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in (Job seeker Option) पर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपने जरुरू दस्तावेज के साथ रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा ज्यादा जाकनारी के लिए इच्छुक युवा रोजगार संगम पोर्टल पर जा सकते हैं. बता दें कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा.