रायपुर. पुलिस ने एनआईसीएल नामक चिटफंट कंपनी के मैनजरों और डायरेक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पीड़ितों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर लूटने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ देश के कई राज्यों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज है.

बता दें कि, पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले चिटफंड कंपनी के मैनेजर और डायरेक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रार्थी कुलेश्वर प्रसाद साहू सहित अन्य पीड़ितों ने 2017 में थाना नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम तिल्दा स्थित एक मकान में एनआईसीएल नामक चिटफंड कंपनी का कार्यालय था, जिसके कई मैनेजरों और डायरेक्टरों द्वारा पीड़ितों को लुभावनी स्कीम का झांसा देकर कंपनी में लाखों रुपये निवेश कराकर चिटफंड कंपनी को बंद कर रकम लेकर फरार हो गए. जिसते बाद आरोपियों के खिलाफ थाना नेवरा में मामला दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़ें- मंत्री जी! निजी स्कूलों में खुलेआम चल रहा लूट का कारोबार, रॉकेट की रफ्तार में बढ़ती फीस, विभागीय सांठगांठ से पालकों को लगा रहे चूना, शिकायत के बाद भी अधिकारी नदारद…

वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी नेवरा के नेतृत्व में पुलिस की टीम फरार मैनेजरों और डायरेक्टरों की लगातार पतासाजी की जा रहीं थी. इसी दौरान टीम को जानकारी मिली कि उक्त प्रकरणों में संलिप्त आरोपी अभिषेक सिंह चैहान, हरिश शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, निरंजन सक्सेना, आशीष चैहान और लखन सोनी, जोसीबीआई भुवनेश्वर (उड़ीसा) के स्पेशल जेल में बंद है. जिस पर थाना नेवरा पुलिस की टीम ने आरोपियों को भुवनेश्वर (उड़ीसा) जेल से प्रोडक्शन वारंट में गिरफ्तार कर रायपुर लाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. आरोपियों के खिलाफ देश भर के कई राज्यों के जिलों में भी ठगी के कई मामला दर्ज है.