लखनऊ. सोशल मीडिया के जरिए आए दिन ठगी का मामला सामने आ रहा है. साइबर टीम लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. इसके बाद भी लोग ठगों की बातों में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के आशियाना सेक्टर एल का है. साइबर ठगों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर 74 वर्षीय बुजुर्ग को निशाना बनाया है.
बताया जा रहा है कि रिटायर्ड बैंक मैनेजर को वीडियो कॉल करने के बाद ठगों ने उनका न्यूड वीडियो बना लिया गया. उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 42 हजार ले लिए गए. अब इस मामले में रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कुत्ते की तरह भौंकने लगा युवक, बैठने से लेकर खाने तक बदला अंदाज; फिर हुई ऐसी मौत…कांप गए घरवाले
दरअसल, आशियाना सेक्टर एल में 74 वर्षीय निरंजन कुमार गौतम अपने बेटे के साथ रहते हैं. निरंजन कुमार की पत्नी की मौत 2010 में हो चुकी है. बेटे का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, जिससे निरंजन कुमार काफी परेशान रहते हैं. निरंज ने पुलिस से शिकायत किया कि फेसबुक के जरिए एक लड़की ने उनसे दोस्ती की.
UP Politics : राजधानी में लगे अखिलेश यादव के पोस्टर, भावी प्रधानमंत्री बताकर दी जन्मदिन की बधाई
दोस्ती करने वाली लड़की ने एक दिन बात करने के लिए उन्हें वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल करने के बाद वह न्यूड होकर उनके सामने आई. उसके बाद लड़की द्वारा हमको भी न्यूड होने के लिए कहा गया. कैमरा के सामने जैसे ही पहुंचे इस दौरान दूसरी तरफ से उसने वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद उन लोगों द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई.
42 हजार का लगा चूना
निरंजन कुमार का कहना है की धमकी मिलने के बाद वह काफी डर गए. उसके बाद उन्होंने दो बार में उसके खाते में 42500 ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद भी उन लोगों द्वारा पैसे की डिमांड की जाने लगी. जब पैसे देने में असमर्थता जाहिर किए तो उन लोगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
पुलिस से की मामले की शिकायत
बार-बार धमकी से परेशान होकर निरंजन कुमार इस मामले की शिकायत पुलिस से की. उनका कहना है कि उनके रुपए वापस दिलवाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
Sengol Controversy: ‘सेंगोल’ विवाद में मायावती की एंट्री, सपा को लगाई फटकार, जानें क्या कहा?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक