यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतंगज में अलाया अपार्टमेंट में 5 मंजिला इमारत ढह जाने से अभी भी कई लोग फंसे हैं. बीते कई घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आर्मी, NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी है. मलबे से निकाले गए घायलों को अस्पताल भेजा गया है. जहां सिविल और ट्रामा में घायलों का इलाज जारी है.
यह भी जानकारी सामने आई है कि मलबे में फंसे कई लोग परिवारजनों के संपर्क में हैं. घटनास्थल के बाहर खड़े लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं लंबे रेस्क्यू की वजह से मोबाइल की बैटरी खत्म होने से मलबे में फंसे लोगों से संपर्क टूट गया है. जिसको लेकर अपनों को देखने के लिए परिजनों की बेचैनी बढ़ गई. लोग अपनो को बचाने और सुरक्षित होने की दुआएं कर रहे हैं.
डिप्टी कमांडेंट SDRF शोएब इकबाल ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, अब तक करीब 14 लोगों को निकाला जा चुका है. SDRF और NDRF की टीम लगी हुई है. वहीं डीएम सूर्यपाल गंगवार का कहना है कि अभी तक 14 लोगों का रेस्क्यू हो चुका है, सभी सुरक्षित हैं, उनका इलाज चल रहा है. अभी 5 और लोग दबे हो सकते हैं, मलबे को काट कर उन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है. अभी 8-10 घंटे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलने की संभावना है.
गौरतलब है कि लखनऊ के हजरतगंज के वजीर हसनगंज रोड पर अलाया अपार्टमेंट ताश के पत्ते की तरह ढह गया. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है, बिल्डिंग का मलबा हटाया जा रहा है, बिल्डिंग करीब 10 साल पुरानी बताई जा रही है. घटना के बाद से प्रशासन पूरी तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. ड्रिल मशीन से काट कर निकालने का प्रयास जारी है. अभी और लोगों के भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक