विक्रम मिश्र, लखनऊ. मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी तस्कर पंकज और उसके साथी को मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार देर रात मुठभेड़ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों कुख्यात बदमाश मादक पदार्थ की सप्लाई करने के मामले में फरार चल रहे थे. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है.

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अपर पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि रविवार देर रात मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित जरौली गांव के पास एएनटीएफ के उपनिरीक्षक मनीष कुमार चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग संदिग्ध हालात में आते दिखाई दिए. पुलिस फोर्स उन्हें रूकने का इशारा किया तो बेखौफ बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी. एंटी नारकोटिक्स टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली जा धंसी, जिससे वह वहीं लड़खड़ाकर गिर पड़ा. टीम मौके का फायदा उठाते हुए भाग रहे दूसरे बदमाश को भी धरदबोचा.

इसे भी पढ़ें : जहर बनकर बिक रहा ‘केक’! बर्थडे पार्टी में केक खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत, परिजनों ने शिकायत की, ना सुनवाई हुई ना कार्रवाई, प्रशासन बना मूकदर्शक

एएनटीएफ के उपनिरीक्षक मनीष कुमार के मुताबिक पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र स्थित अकबरपुर निवासी पंकज त्रिपाठी व दूसरे की पहचान गदा गंज जनपद रायबरेली निवासी नरेंद्र त्रिपाठी के रूप में हुई. उपनिरीक्षक मनीष कुमार के मुताबिक मुठभेड़ में गिरफ्तार पंकज शातिर किस्म का अपराधी हैं और वह मादक पदार्थ की सप्लाई करने के मामले काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अफसरों ने पचास हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी साऊथ और एसीपी ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया. एएनटीएफ टीम को इनके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और दो हजार पचास रुपए की नकदी बरामद हुई है.