विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी की साफ-सुथरी और सुंदर कॉलोनियों में शुमार वृंदावन योजना इन दिनों कूड़े की दुर्गंध और प्रदूषण से जूझ रही है. शहर में कूड़े के निस्तारण की उचित व्यवस्था न होने का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. दीपावली के बाद से लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले पांच वर्षों में सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया, बावजूद इसके नगर निगम और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

वृंदावन योजना के सेक्टर 4 में नहर किनारे गुरुवार रात कूड़ा जलाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. कूड़े से उठते धुएं ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया. परेशान लोगों ने पीजीआई थाने और फायर स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम देर रात मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. स्थानीय निवासियों ने बताया कि सेक्टर 4 में दुर्गा मंदिर के पास लंबे समय से कूड़ा फेंका जा रहा है और गुरुवार शाम किसी ने उसमें आग लगा दी. इससे कालिंदी पार्क और आसपास के इलाकों में धुंध छा गई. जैसे-जैसे रात बढ़ती गई, आग की लपटें भी तेज होती गईं.

इसे भी पढ़ें : बाल बाल बचीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य! आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंत्री के वाहन से टकराया अनियंत्रित ट्रक, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार

बड़े प्रदर्शन की तैयारी

गोल्ड स्टार होम्स आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने बताया कि वृद्धों और बच्चों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. उन्होंने मंडलायुक्त और नगर आयुक्त के कार्यालय में फोन कर शिकायत की, लेकिन जब घंटों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों ने पुलिस और फायर टीम को सूचित किया. स्थानीय निवासी ज्ञानेश तिवारी और कपिल देव ने बताया कि रविवार को इस मुद्दे पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर किया जा सके. उन्होंने कहा कि पहले से ही कूड़े की दुर्गंध से लोग परेशान थे, अब कूड़ा जलाने की घटनाओं से आक्रोश बढ़ता जा रहा है.