दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के 31वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाला है. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ की टीम ने 4 मैचों में शानदार जीत हासिल कर लिया है. जिसे बरकरार रखने के लिए एक बार फिर मैदान में उतरेंगी. इस सीजन में अभी तक दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रर्दशन किया है और शानदार लय में नजर आ रही है.

बता दें कि लखनऊ 6 मैचों में 4 जीत के साथ आठ अंक लेकर तीसरे नंबर पर है. वहीं, बैंगलोर ने भी छह मैचों में 4 जीते हैं और दो हारे हैं. आरसीबी की टीम इस समय चौथे नंबर पर काबिज है. दोनों ही टीम 8-8 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में टॉप-4 में अपनी जगह बनाई हुई हैं. ऐसे में आज के इस मुकाबले में दोनों ही टीम अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी.

इसे भी पढ़ें – मैच हारने के बाद भी श्रेयस अय्यर का दिखा स्पोर्ट्समैन स्पिरिट, बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए की टीम की तारीफ…

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली थी लखनऊ को हार

लखनऊ को लगातार तीन जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी. लेकिन उसके बाद टीम ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात देकर उसे सीजन की छठी हार थमाई है. दूसरी तरफ आरसीबी ने भी केकेआर, राजस्थान और मुंबई इंडियंस को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह छह मैचों में अब तक 235 रन बना चुके हैं. वहीं, आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को उनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

जीत के रथ पर सवार है लखनऊ

जीत के रथ पर सवार लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने पिछले मैच में शानदार खेल खेला था. टीम के कप्टान केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. केएल राहुल इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं. केएल राहुल का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में इस मैच में टीम की कोशिश रहेगी कि बैंगलोर को हराकर अंकतालिका में अपने नंबर को और ऊपर लेकर जाए.

इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरीः NHAI में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2 लाख से अधिक मिलेगा वेतन, जल्दी करें आवेदन…

बल्लेबाजी करना होगा मजबूत

वहीं, बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तो इस सीजन में टीम अच्छा प्रर्दशन कर रही है. अपने पिछले मैच में बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. हालांकि लखनऊ के खिलाफ आरसीबी को अपनी जगह कायम रखने के लिए बल्लेबाजी को दुरुस्त करना होगा. विराट कोहली अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. उनका बल्ला अभी शांत है. ऐसे में इस मैच में टीम की निगाहें सिर्फ जीत की ओर रहेंगी. 

लखनऊ और बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी कप्तान, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

लखनऊ सुपर जायंट्स: लोकेश राहुल कप्तान, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंत चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई.