बीच रास्ते में एक युवती गरीब कार ट्राइवर की जमकर पिटाई कर रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इस युवती को गिरफ्तार करने की मांग यूजर्स कर रहे है. इस वीडियो में बिना वजह युवती ड्राइवर को जमकर मारपीट करते दिख रही है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी नजर आ रही है.

पूरा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ में कृष्णानगर के अवध चौराहे का है. युवती ने एक उबर कैब चालक की पिटाई की. बीच चौराहे पर तमाशा हो रहा है, कुछ लोग युवक को बचाने का प्रयास करते हैं तो युवती उन्हें भी चिल्लाती है. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि शनिवार रात अवध चौराहे पर रेड सिग्नल होने पर रुके. इसी दौरान पीछे से आई युवती ने कार चलाने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए पीटना शुरू कर दिया था. कथित रूप से कार ने युवती को ठोकर मार दी और फिर उसने गुस्से में कैब ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी.

पुलिस के सामने मारपीट करने के साथ ही पीड़ित का फोन भी तोड़ दिया था. हालांकि पुलिस को अब तक शिकायत का इंतेजार है.