Lucknow News. उत्तर प्रदेश में तुलसीदास द्वारा लिखित रामचरितमानस को लेकर बवाल जारी है. रामचरितमानस के पन्नों को फाड़ने और इसे जलाने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
प्राथमिकी लखनऊ के पीजीआई थाने में दर्ज कराई गई है. बीजेपी सदस्य सतनाम सिंह लवी की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों में यशपाल सिंह लोधी, देवेंद्र यादव, महेंद्र प्रताप यादव, नरेश सिंह, एसएस यादव, सुजीत, संतोष वर्मा और सलीम शामिल हैं. इन सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 295 ए, 505 और 298 और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि प्राथमिकी में नामजद आरोपी रविवार को अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के बैनर तले समाजवादी पार्टी एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे थे. दरअसल रविवार सुबह पीजीआई के वृंदावन कालोनी में रामचरित मानस की प्रतियां फाड़ी और जलाई गई थीं. यह काम ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने किया था. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थन में नारेबाजी की और प्रतियां जलाईं.
इसे भी पढ़ें – OBC महासभा ने जलाई रामचरितमानस की प्रतियां, स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, देखें Video
महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि रामचरित मानस के रचयिता तुलसीदास ने इसमें कुछ आपत्तिजनक चौपाईयां लिखी हैं जिन्हें निकाला जाना चाहिए. ये चौपाइयां नारियों और शूद्रों के संबंध में अपमानजनक हैं. प्रतियां जलाने का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक