लुधियाना. लुधियाना के छावनी मोहल्ले की तीसरी मंजिल पर स्थित ट्रॉफी बनाने वाली दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस आग के कारण किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
रात करीब 9 बजे हुआ हादसा जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि रात करीब 9 बजे दुकान बंद करते समय अचानक तीसरी मंजिल पर आग लग गई. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दुकानदार ने बताया कि इस आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीमों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि करीब 9:15 बजे उन्हें इस आग के संबंध में सूचना मिली. इसके बाद स्थानीय स्टेशन से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और गिल रोड से एक गाड़ी मंगाई गई. अधिकारी ने बताया कि चार गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग नियंत्रण में है और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
- Australia Team for WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
- India pakistan ceasefire पर सियासतः MP कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर, लिखा -इंदिरा होना आसान नहीं
- भारत की विदेश नीति क्या अमेरिका के हाथ में है ? PM मोदी के संबोधन पर जीतू पटवारी का सवाल, कहा- यह देश के लिए चिंता का विषय
- पत्नी की अय्याशी के भेंट चढ़ा सेना का जवान : प्रेमी ने कर दी निर्ममता से हत्या, दोनों हाथ-पैर काट डाले, फिर सिर किया धड़ से अलग
- Gas Cylinder Blast : पति-पत्नी सामान लेने गए बाहर, घर में सो रहा था 4 साल का बेटा, अचानक गैस सिलेंडर फटने से हुआ धमाका, आग बुझाने की कोशिश में 9 लोग झुलसे