लुधियाना. लुधियाना के छावनी मोहल्ले की तीसरी मंजिल पर स्थित ट्रॉफी बनाने वाली दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस आग के कारण किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
रात करीब 9 बजे हुआ हादसा जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि रात करीब 9 बजे दुकान बंद करते समय अचानक तीसरी मंजिल पर आग लग गई. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दुकानदार ने बताया कि इस आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीमों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि करीब 9:15 बजे उन्हें इस आग के संबंध में सूचना मिली. इसके बाद स्थानीय स्टेशन से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और गिल रोड से एक गाड़ी मंगाई गई. अधिकारी ने बताया कि चार गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग नियंत्रण में है और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
- चोरों का सरदार निकला पुलिस आरक्षक: आरोपियों को घरों में कार से छोड़ने और ले जाने का करता था काम, चोरी के गहनों के साथ करता था ये काम
- संजय राउत बोले : बाजपा में चल रही रेस, अमित शाह को है पीएम बनने की है इच्छा, लेकिन PM मोदी…
- शिवभक्ति में डूबी विधायक भावना बोहरा, 151 किमी की पदयात्रा पूरी कर भोरमदेव मंदिर में किया जलाभिषेक
- मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे को लेकर अखिलेश ने भाजपा को घेरा, कहा- महाकुंभ, रथयात्रा के बाद ऐसी घटना का दोहराव चिंतनीय, सही आंकड़े बताए बीजेपी
- सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह : CM विष्णुदेव साय ने की करोड़ों की घोषणाएं, बोले- कुतुब मीनार से ऊंचा जैतखाम सतनामी समाज का है गौरव