लुधियाना. लुधियाना के छावनी मोहल्ले की तीसरी मंजिल पर स्थित ट्रॉफी बनाने वाली दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस आग के कारण किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
रात करीब 9 बजे हुआ हादसा जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि रात करीब 9 बजे दुकान बंद करते समय अचानक तीसरी मंजिल पर आग लग गई. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दुकानदार ने बताया कि इस आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीमों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि करीब 9:15 बजे उन्हें इस आग के संबंध में सूचना मिली. इसके बाद स्थानीय स्टेशन से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और गिल रोड से एक गाड़ी मंगाई गई. अधिकारी ने बताया कि चार गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग नियंत्रण में है और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
- तेज रफ्तार बनी काल: डंपर ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, एक अधेड़ महिला की मौत
- ऑनलाइन मिलेगी ऋण पुस्तिका! पटवारियों और तहसीलदारों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर…
- पति से तलाक लेकर इरफान संग लिव-इन में रहने लगी थी मीनू, अब फंदे पर लटका मिला शव : शरीर पर गहरे चोट के निशान देख परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
- मातृत्व अवकाश के वेतन मामले में महिला संविदा कर्मचारियों की बड़ी जीत, हाईकोर्ट की फटकार के बाद शासन ने जारी किया वेतन
- भोपाल ड्रग्स कांड में बड़ा खुलासा: दुबई में भी शाहवर मछली की प्रॉपर्टी, चैट्स में 100 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन, यासीन ने खोला राज, चाचा से सीखा ब्लैकमेल का तरीका