लुधियाना. लुधियाना के फोकल पॉइंट पुलिस स्टेशन के तहत आने वाली 30 साल पुरानी ढंधारी कलां पुलिस चौकी को खाली करने का अदालत ने आदेश दिया है। यह मामला 2015 से अदालत में चल रहा था, जिसमें दीनेश कुमार के साथ लगभग 600 गज जमीन को लेकर विवाद था। अदालती निर्देश के बाद पुलिस ने चौकी खाली करना शुरू कर दिया है। अब तक तीन कमरे खाली किए जा चुके हैं, और चाबियां ताला लगाकर दीनेश कुमार को सौंप दी गई हैं।
पुलिस कर्मियों ने बताया कि बाकी सामान को फोकल पॉइंट में स्थानांतरित किया गया है। मेज, कुर्सियां आदि भी बाहर निकाल लिए गए हैं। अदालत ने 18 अगस्त तक चौकी पूरी तरह खाली करने का आदेश दिया है। खाली करने के बाद चाबियां अदालत के चपरासी के सामने सौंपी जाएंगी। हालांकि, इस फैसले का कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया।
उनका कहना है कि इस क्षेत्र में अपराध की घटनाएं आम हैं, और पुलिस चौकी का हटना सुरक्षा के लिए चुनौती बन सकता है। प्रशासन ने अभी तक पुलिस कर्मियों के लिए कोई स्थायी वैकल्पिक जगह उपलब्ध नहीं कराई है, जिसके चलते चिंता बढ़ रही है।
- आचार संहिता लगते ही विधायकों ने क्षेत्र में लगाने लगे चौपाल, क्या होगा इस बार किसका हाल, जनता पूछ रही सवाल?
- CJI गवई पर जूता फेंकने वाले से दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में की 3 घंटे पूछताछ, कहा- कोई मलाल नहीं
- स्नान, दान और पूजा की आश्विन पूर्णिमा: सीएम डॉ मोहन ने दी शुभकामनाएं, ट्वीट पर लिखा- ॐ हं हनुमते नमः
- जिंदगी की कीमत 100 रुपए! दादा ने 8 साल के पोते को सुलाई मौत की नींद, दरिंदगी की वारदात जानकर रह जाएंगे हैरान
- अगर आप भी रख रहीं हैं डायबिटीज में Karwa Chauth 2025 का व्रत, तो इन बातों का रखें ध्यान