Ludhiana Drug Addicts Set Vehicles on Fire: लुधियाना. पंजाब में एक तरह पुलिस नशा के खिलाफ अभियान चला रही है, वही दूसरी ओर लुधियाना में नशेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हालत ऐसी है कि कुछ नशेड़ियों ने घर के सामने खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी, जिसकी लपट पूरे घर तक पहुंच गई.
Also Read This: तरनतारन चुनाव में कड़ी निगरानी: राज्य EC ने सीनियर IPS गुरप्रीत सिंह को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया

जानकारी के मुलाबिक लुधियाना के जनकपुरी में यह घटना घटी है, जहां एक नहीं बल्कि कई नशेलची रहते हैं. लंबे समय से इस इलाके के लोग वहां रहने वाले नशीलचियों से लोगों से परेशान हैं. यह लोग आए दिन नशा करके हंगामा करते हैं. शनिवार को तो सारी सीमा पर कर उन्हें घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों में आग लगा दी, जिससे भयानक स्थिति बन गई. आग बढ़ने के साथ वह घर तक पहुंच गई.
Also Read This: कांग्रेस-अकाली दल का हिंसा और धांधली का इतिहास :कुलदीप धालीवाल
पीड़ित अमरपाल सिंह ने बताया कि रात को लगभग अढ़ाई बजे नशेडियों ने घर के बाहर खड़े चार वाहनों को आग लगाई. यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है. बताया जा रहा बज की पीड़ित परिवार के 14 सदस्य अंदर सो रहे थे, पड़ोसी फोन आने पर उन्हें भनक लगी. किसी तरह पूरे परिवार ने घर से बाहर निकाला गया. उसमें 90 साल की बुजुर्ग महिला भी थी, जिसकी तबियत आगजनी के कारण खराब हो गई.
पीड़ितों का कहना है कि उनके इलाके में नशेडियों की भरमार हो चुकी है, कुछ दिन पह कुछ नशा करने वालों के रोका था जिसके बाद यह तांडव हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read This: नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस हाईकमान को कहा दो टूक ! सिद्धू को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेंगे तभी वह लौटेंगे सक्रिय राजनीति में
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


