लुधियाना. लुधियाना में एक मंदिर में एक शराबी ने घुसकर लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया है। मंदिर के अंदर उसने न सिर्फ मूर्तियों से छेड़छाड़ की है बल्कि शराब पीकर वाहन पर कुछ ऐसी हरकतें भी की है जो घोर आपत्तिजनक हैं।
थाना मोती नगर के अंतर्गत आती फौजी कालोनी के पास रेलवे लाइन पर एक मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में एक शराबी ने शराब पीकर तोड़फोड़ की। सबसे पहले वह व्यक्ति मंदिर के अंदर घुसा और चारों तरफ मूर्तियों को देखने लगा। मूर्तियों को देखने के बाद वह उसे छेड़खानी करने लगा और छूने की कोशिश करने लगा। इतना ही नहीं उसने वहां स्थापित मूर्तियों की बाजुएं उतार दी। इसके साथ ही वह इन पर अपने खून से टीका लगा रहा था। जी.आर.पी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति दूसरे धर्म से संबंध रखता है और उसके घर के अंदर से भी एक भगवान की मूर्ति जप्त की गई है। मूर्ति को शराबी ने किस मनसा के साथ अपने घर ले कर गया था इस बात को अभी तक उसने स्पष्ट नहीं किया है लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। साथ ही वहां के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
- तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में क्यों नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव? RJD ने बताई असली वजह
- नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा : रायपुर में होगा आइडियाथॉन फिनाले और फाउंडर्स मीटअप, शार्क टैंक इंडिया फेम सोहन साहू होंगे मुख्य वक्ता
- Nabha Natesh फिल्म Nagbandhan में निभाएंगी पार्वती का रोल, मेकर्स ने शेयर किया ट्रेडिशनल लुक …
- मां नर्मदा का जल नहीं कर सकते आचमन: प्रसिद्ध सेठानी घाट के पास ही मिल रहा गंदे नाले का पानी, राज्यसभा सांसद ने कहा- शर्म की बात है
- दिग्विजय के बयान पर सियासतः BJP बोली- कांग्रेस राज्यसभा नहीं भेज रही, इसलिए जीतू, नकुल, अरुण को रोकने चला सियासी पैंतरा, CONG ने कही यह बात

