लुधियाना. लुधियाना में एक मंदिर में एक शराबी ने घुसकर लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया है। मंदिर के अंदर उसने न सिर्फ मूर्तियों से छेड़छाड़ की है बल्कि शराब पीकर वाहन पर कुछ ऐसी हरकतें भी की है जो घोर आपत्तिजनक हैं।
थाना मोती नगर के अंतर्गत आती फौजी कालोनी के पास रेलवे लाइन पर एक मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में एक शराबी ने शराब पीकर तोड़फोड़ की। सबसे पहले वह व्यक्ति मंदिर के अंदर घुसा और चारों तरफ मूर्तियों को देखने लगा। मूर्तियों को देखने के बाद वह उसे छेड़खानी करने लगा और छूने की कोशिश करने लगा। इतना ही नहीं उसने वहां स्थापित मूर्तियों की बाजुएं उतार दी। इसके साथ ही वह इन पर अपने खून से टीका लगा रहा था। जी.आर.पी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति दूसरे धर्म से संबंध रखता है और उसके घर के अंदर से भी एक भगवान की मूर्ति जप्त की गई है। मूर्ति को शराबी ने किस मनसा के साथ अपने घर ले कर गया था इस बात को अभी तक उसने स्पष्ट नहीं किया है लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। साथ ही वहां के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
- सांसद आदर्श ग्राम में लगा जिला स्तरीय सुशासन शिविर, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं लगने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
- CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई, कहा- पर्व सेवा, त्याग, प्रेम और करुणा जैसे आदर्शों का…
- निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर हाईकोर्ट के फैसले से नाराज अभिभावक संघ, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी; CBSE को भी बनाएंगे पार्टी
- प्रशासन ने मांगों पर जताई सहमति, 17वें दिन कांग्रेस पार्षदों ने समाप्त किया अनिश्चितकालीन धरना
- ग्वालियर SSP पर रेप पीड़िता के परिजनों को धमकाने का गंभीर आरोप, हाईकोर्ट ने DGP और प्रदेश सरकार से मांगा जवाब

