
लुधियाना. लुधियाना में एक मंदिर में एक शराबी ने घुसकर लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाया है। मंदिर के अंदर उसने न सिर्फ मूर्तियों से छेड़छाड़ की है बल्कि शराब पीकर वाहन पर कुछ ऐसी हरकतें भी की है जो घोर आपत्तिजनक हैं।
थाना मोती नगर के अंतर्गत आती फौजी कालोनी के पास रेलवे लाइन पर एक मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में एक शराबी ने शराब पीकर तोड़फोड़ की। सबसे पहले वह व्यक्ति मंदिर के अंदर घुसा और चारों तरफ मूर्तियों को देखने लगा। मूर्तियों को देखने के बाद वह उसे छेड़खानी करने लगा और छूने की कोशिश करने लगा। इतना ही नहीं उसने वहां स्थापित मूर्तियों की बाजुएं उतार दी। इसके साथ ही वह इन पर अपने खून से टीका लगा रहा था। जी.आर.पी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति दूसरे धर्म से संबंध रखता है और उसके घर के अंदर से भी एक भगवान की मूर्ति जप्त की गई है। मूर्ति को शराबी ने किस मनसा के साथ अपने घर ले कर गया था इस बात को अभी तक उसने स्पष्ट नहीं किया है लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। साथ ही वहां के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
- IPL 2025 से ठीक पहले KKR को बड़ा झटका: स्पीड स्टार उमरान मलिक पूरे सीजन से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हो गया ऐलान
- Farmer Became the Owner of the Train: रेलवे की गलती से हुआ अनोखा मामला, जानिए पूरी कहानी…
- होली में बेरंग में हुई जिंदगी : चार दरिंदों ने छिनी खुशियां, ट्यूबवेल पर नहाने गई छात्रा से किया गैंगरेप
- VIRAL VIDEO: सड़क पर कुंडली मारकर बैठा रहा नाग, लोगों ने शुरू की पूजा
- Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …