लुधियाना. लुधियाना के भारत नगर में एक तीन मंजिला कोठी के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित ऊन के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में 77 वर्षीय दादी सुधा रानी और उनके 17 वर्षीय पोते गर्व चोपड़ा की दम घुटने से मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ऊन पर चिंगारी गिरने से आग की लपटें तेजी से फैलीं और घर धुएं से भर गया।
हादसे के दौरान परिवार के चार सदस्य राजन, रजत, रितू, ममता, तमीश और सक्षम पड़ोसियों की छतों पर कूदकर किसी तरह बाहर निकल आए। लेकिन जब वे सुरक्षित बाहर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि अधरंगग्रस्त दादी सुधा रानी और गर्व घर में फंसे हैं। घने धुएं के कारण उन्हें ढूंढने में एक घंटे से अधिक समय लग गया। पड़ोसियों और परिवार ने पहली मंजिल का शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। उस समय दोनों सांस ले रहे थे, लेकिन डीएमसी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
30 अक्टूबर को था गर्व का 18वां जन्मदिन
काउंसलर रुचि गुलाटी के अनुसार, गर्व ने 12वीं पास की थी और एनिमेशन कोर्स कर रहा था। वह एनिमेशन डिजाइनर बनने का सपना देखता था। उसका 18वां जन्मदिन 30 अक्टूबर को आने वाला था। गर्व की बहन निधाशी, जो कनाडा में रहती है, शुक्रवार को भारत पहुंचेगी, जिसके बाद सुधा रानी और गर्व का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सब्जी वाले ने दी आग की सूचना
हादसे के समय एक सब्जी वाला वहां पहुंचा और उसने पड़ोसियों को आग लगने की जानकारी दी। पड़ोसियों ने तुरंत अलार्म बजाया, जिसके बाद परिवार को घटना का पता चला। आग की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य पड़ोसियों की छतों से भागकर बाहर निकले। लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा, “मुझे पता चला है कि भारत नगर चौक पर एक घर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मैंने नगर निगम कमिश्नर से बात की है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।”
- वैशाली में दिल दहला देने वाली वारदात, पागल कहने से नाराज भतीजे ने चाचा की गला रेतकर की हत्या
- Rajasthan News: MDS यूनिवर्सिटी मामला; शिक्षक पर कार्रवाई की तैयारी, वायरल वीडियो में दिखे छात्रों की हुई पहचान
- बांग्लादेश में मचा कत्लेआम: सत्ता परिवर्तन के बाद से अबतक 3500 की मौतें, हिंदुओं पर 645 केस… यूनुस सरकार ने खुद ही खोली अपनी पोल
- पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायतों की हुई सुनवाई, अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्णयों के क्रियान्वयन के निर्देश दिए
- बेलतरा महोत्सव में बवाल : नाचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

