लुधियाना। लुधियाना लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बनने के बाद पूरे जोर-शोर के साथ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लुधियाना में अपनी दमदार एंट्री करिए उन्होंने बेहद खास अंदाज में अपने प्रतिद्वंदी बिट्टू को ललकारा भी है। राजा वड़िंग ने लुधियाना में कदम रखते ही कहा कि वह आईपीएल खेलने के लिए आए हैं।
आप सोच रहे होंगे कि राजा ने आईपीएल का जिक्र क्यों किया है तो आईए जानते हैं आईपीएल का मतलब उनके नजरिया में क्या है। उन्होंने आईपीएल का मतलब बताते हुए कहा कि आई का मतलब इंडिया। मैं देश के संविधान की रक्षा के लिए लुधियाना के चुनाव में उतरा हूं। पी का मतलब पर्सनल कैरेक्टर। तीसरा एल का मतलब लुधियाना के लोगों का विकास।
बिट्टू को कहा गद्दार
बिट्टू पर कटाक्ष करते हुए वड़िंग ने कहा कि लुधियाना में वफादारी और गद्दारी के बीच लड़ाई है। राजा वफादारी का नाम है। रात को तीन बजे भी राजा को फोन करोगे तो काल उठाया जाएगा, लेकिन लुधियाना के लोग तो तरस गए कि बिट्टू फोन उठाएगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। अब राजा वड़िंग आ गया है।
- Saharsa News: सहरसा के चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, छठ मनाने गांव गया हुआ था परिवार
- महाकाल मंदिर में श्रद्धालु से ठगी की कोशिश, सुरक्षाकर्मी ने भस्म आरती कराने के बदले मांगे 16 हजार रुपए, FIR दर्ज
- दिल दहला देने वाला वीडियोः स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरा कक्षा सातवीं का छात्र, हालत गंभीर, स्कूल प्रबंधन ने बोला झूठ
- Richa Chadha और Ali Fazal ने बेटी का नाम का किया रिवील, एक्टर ने कहा- संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण …
- हाथ में तख्ती लेकर महिलाओं ने किया अवैध शराब बिक्री का विरोध, एसपी और कलेक्टर के दफ्तर पहुंच लगाए ‘साहब नीचे आओ’ के नारे