लुधियाना कैश लूट (ludhiana robbery cash) मामले में बड़े खबर सामने आ रही है। पता चला है कि पुलिस ने कैश वैन को मुल्लापुर दाखा से रिकवर कर लिया है। कैश वैन से 2 हथियार भी बरामद किए गए है, जो सिक्योरिटी गार्ड के होने की संभावना है।
हालांकि बरामद की वैन से करीब 7-8 करोड़ लुटेरे अपने साथ ले गए है जबकि करीब 4 करोड़ गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि उक्त एजेंसी अलग-अलग बैंकों से कैश इकट्ठा करके ए.टी.एम. में जमा करवाती है। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस तैनात है, जो मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
लोधी नगर स्थित सी.एम.एस. कंपनी (सिक्योरिटी कंपनी) के स्ट्रोंग रूम में देर रात हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया। यहां देर रात करीब 2.30 बजे हथियारबंद लुटेरे एजेंसी में आए और गन प्वाइंट पर नकदी लूट ले गए, जो कि करोड़ों रुपए की बताई जा रही है। यह एजेंसी अलग-अलग बैंकों से कैश इकट्ठा करके ए.टी.एम. में जमा करवाती है। लुटेरों द्वारा लूटा कैश स्ट्रोंग रूम में से नहीं बल्कि गाड़ी से लूटा गया था, जिसकी जानकारी लुटेरों को थी और कंपनी के बाहर पड़ी गाड़ी ही लुटेरे लूट कर ले गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
- ‘Jio Coin’ से कैसे बन सकते हैं करोड़पति? जानें पूरी डिटेल्स
- MP Bus Accident: पन्ना में यात्री बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्री घायल, अस्पताल पहुंचे तो इलाज के लिए भटकना पड़ा
- किराए की गाड़ी से काला कारनामाः 50 लाख के गांजे के साथ पुलिस ने 6 तस्करों को दबोचा, जानिए कहां से आई थी नशे की खेप…
- Delhi: 1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को शहर से किया बाहर, ये रही वजह
- दोस्ती की आड़ में मिटाई हवस: छात्रा को पिलाई शराब, फिर होटल में नशे का फायदा उठाकर लूटी आबरू, सुबह आंख खुलते ही…