लुधियाना : जवाहर कैंप पार्क में स्थित पानी की टंकी पर पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे बेरोजगार पीटीआई शिक्षकों ने शनिवार को अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। यह फैसला सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद लिया गया।
जानकारी के अनुसार, शिक्षकों ने प्रशासन द्वारा किए गए वादों को पूरा न किए जाने के विरोध में दोबारा टंकी पर चढ़कर और पार्क में धरना देकर रोष प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने पहले उनकी मांगों पर सरकार के साथ बैठक कराने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। धरने के दौरान कुछ शिक्षक टंकी पर चढ़े, जबकि अन्य नीचे पार्क में बैठे रहे।
इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के लुधियाना वेस्ट से उम्मीदवार परुपकार सिंह घुम्मन भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार का लोगों से वादे करके पीछे हटना आम बात हो गई है। जहां भी अन्याय होता है, हम वहां खड़े रहते हैं। आज हम शिक्षकों के हक में खड़े हैं।”

घुम्मन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पीटीआई शिक्षकों के लिए वादे के अनुसार पोर्टल नहीं खोला, तो अकाली दल हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने लिखित रूप में आश्वासन दिया है कि मांगें स्वीकार की जा रही हैं।
बेरोजगार शिक्षक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पुष्टि की कि सरकार ने लिखित आश्वासन दिया है और जल्द ही उनकी मांगें लागू की जाएंगी। उन्होंने सरकार और उनके समर्थन में आवाज उठाने वाले सभी वर्गों का आभार जताया।
- Zubeen Garg Case: सीएम सरमा बोले- जांच के अहम मोड़ पर पहुंचा मामला, सिंगापुर पुलिस दे रही पूरा सहयोग
- ‘काम नहीं, तो वोट नहीं’, चुनाव से पहले भोजपुर में फूटा लोगों का गुस्सा, कहा- तो गांव में नहीं घुस पाएगा कोई भी नेता
- एक हसीना, दो दीवाने: ब्रेकअप के बाद नए प्रेमी के साथ घूम रही थी युवती, एक्स बॉयफ्रेंड ने जमकर की लवर की धुनाई
- Collector’s Conference 2025: CM विष्णुदेव साय की 9 घंटे लंबी मैराथन बैठक खत्म, जानिए पहले दिन की बैठक में क्या रहा खास
- आजम खान की सुरक्षा बहाल, फिर मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी