लुधियाना : जवाहर कैंप पार्क में स्थित पानी की टंकी पर पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे बेरोजगार पीटीआई शिक्षकों ने शनिवार को अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। यह फैसला सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद लिया गया।
जानकारी के अनुसार, शिक्षकों ने प्रशासन द्वारा किए गए वादों को पूरा न किए जाने के विरोध में दोबारा टंकी पर चढ़कर और पार्क में धरना देकर रोष प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने पहले उनकी मांगों पर सरकार के साथ बैठक कराने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। धरने के दौरान कुछ शिक्षक टंकी पर चढ़े, जबकि अन्य नीचे पार्क में बैठे रहे।
इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के लुधियाना वेस्ट से उम्मीदवार परुपकार सिंह घुम्मन भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “सरकार का लोगों से वादे करके पीछे हटना आम बात हो गई है। जहां भी अन्याय होता है, हम वहां खड़े रहते हैं। आज हम शिक्षकों के हक में खड़े हैं।”

घुम्मन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पीटीआई शिक्षकों के लिए वादे के अनुसार पोर्टल नहीं खोला, तो अकाली दल हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने लिखित रूप में आश्वासन दिया है कि मांगें स्वीकार की जा रही हैं।
बेरोजगार शिक्षक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पुष्टि की कि सरकार ने लिखित आश्वासन दिया है और जल्द ही उनकी मांगें लागू की जाएंगी। उन्होंने सरकार और उनके समर्थन में आवाज उठाने वाले सभी वर्गों का आभार जताया।
- बड़ी खबरः बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बताया महिला तस्कर, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ MP में मामला दर्ज
- कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने दिया इस्तीफा, कहा- अब जनता की सेवा करूंगा
- पुल से नीचे गिरी कार : भाजयुमो मंडल अध्यक्ष समेत 2 की मौत…. 3 घायल, दर्शन करने जा रहे थे भूतेश्वरनाथ मंदिर
- Son of Sardaar Box Office Collection : Dhadak 2 से आगे निकली Ajay Devgan की फिल्म, वीकेंड पर कर लिया इतना कलेक्शन …
- एनएचएम कर्मचारी 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर, जानिए क्या है दस सूत्रीय मांग…