लुधियाना. लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। आज कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, जालंधर के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने से पहले, भारत भूषण आशू ने फिरोजपुर रोड पर संधू टावर स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे। अब तक एक निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर बलदेव राज देवी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इस दौरान, राजा वडिंग ने कहा, “मैं आशू को बधाई देता हूं कि वे चुनाव लड़ रहे हैं। मैं पंजाब के लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर वे पंजाब को खुशहाल देखना चाहते हैं, तो कांग्रेस पार्टी का समर्थन करें। पश्चिमी क्षेत्र में कांग्रेस को जिताकर 2027 में कांग्रेस सरकार के गठन की नींव रखें।” कांग्रेस के इस आयोजन में करीब 200 से 250 वाहनों का काफिला शामिल था, जिसके कारण लुधियाना से फिरोजपुर जाने वाली सड़क पूरी तरह जाम हो गई।

अकाली उम्मीदवार भी भर सकते हैं नामांकन
जानकारी के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन आज दोपहर 2:30 बजे के बाद नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नवनीत गोपी भी चुनावी मैदान में हैं और पहले से ही प्रचार में जुटे हुए हैं, लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं।
- सिविल जज परीक्षा में शामिल हो सकेगी सहायक लोक अभियोजन अधिकारी, हाईकोर्ट ने PSC को बिना विलंब प्रवेश पत्र जारी करने का दिया आदेश, कहा- किसी भी योग्य अभ्यर्थी को…
- ‘परिवारों पर पड़ सकता है असर…’, ट्रंप के H-1B वीजा फीस बढ़ाने पर भारत का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा
- कांड करके बचना मुश्किल है! नाबालिग से रेप के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, जानिए क्या था पूरा मामला
- सांसद जनार्दन मिश्रा के फिर बिगड़े बोल, MLA सिद्धार्थ तिवारी से कहा- हम दोनों मिलकर दिग्विजय को हुर डालेंगे, मैं बूढ़ा जरूर हो गया लेकिन…
- मोहबा बाजार से शराब दुकान हटाने की मांग : क्षेत्रवासियों ने किया प्रदर्शन, कहा – भट्ठी खुलने से बिगड़ा क्षेत्र का माहौल