Ludhiana West Bypoll: लुधियाना. लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का माहौल पूरी तरह से गरमा चुका है. राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाज़ी तेज हो गई है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आरोप लगाया था कि लैंड पूलिंग स्कीम के तहत किसानों की ज़मीन छीनी जा रही है, जो पंजाब को बर्बाद कर देगी.
इसके जवाब में आम आदमी पार्टी (आप) के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने भाजपा और सुनील जाखड़ पर पलटवार करते हुए कहा कि लैंड पूलिंग स्कीम दुनिया की सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक है. उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएगी और पहले भू-माफियाओं द्वारा की जाने वाली लूट को रोकेगी. सौंद ने दावा किया कि इस स्कीम से न केवल शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पंजाब की प्रगति को भी नई दिशा मिलेगी.
Also Read This: पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी: आतंकी अर्श डल्ला के दो शार्प शूटर गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम

भाजपा पर निशाना साधते हुए सौंद ने कहा कि कुछ लोग भू-माफियाओं से मिले हुए हैं, इसलिए उन्हें यह योजना पसंद नहीं आ रही. इस दौरान सौंद ने अकाली दल के नेता बलवंत सिंह रामूवालिया पर भी तीखा हमला बोला और उन्हें “सबसे बड़ा मोमो ठग” करार दिया.
Ludhiana West Bypoll. भाजपा के एक अन्य आरोप—जिसमें कहा गया था कि उद्योगों को बिजली कटौती की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है—का जवाब देते हुए सौंद ने कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है. उन्होंने दावा किया कि अकाली-भाजपा सरकार के समय 8-8 घंटे की बिजली कटौती हुआ करती थी, लेकिन वर्तमान में तकनीकी खराबियों को छोड़कर बिजली आपूर्ति में कोई कमी नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब में बिजली सरप्लस है.
Also Read This: टिप्पर हादसे में ड्राइवर की मौत, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया वाहन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें