हेमंत शर्मा, इंदौर। बेंगलुरु से इंदौर पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। फ्लाइट से आए करीब 30 यात्रियों का सामान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही छूट गया। एयरलाइंस की इस लापरवाही से पैसेंजर्स को बिना सामान लौटना पड़ा और वे हताश नजर आए।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की लापरवाही से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई। दरअसल, बेंगलुरु से फ्लाइट उड़ान भरकर इंदौर एयरपोर्ट तो पहुंची लेकिन यात्रियों का सामान लाना भूल गई। पैसेंजर्स को जब पता चला कि उनका बैग बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही छूट गया तो वह परेशान हो गए। यात्रियों का कहना है कि एयरलाइंस की गलती से उन्हें असुविधा झेलनी पड़ी।

वहीं कंपनी ने आश्वासन दिया है कि सभी यात्रियों का सामान इंदौर में उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिसके बाद यात्रियों ने चैन की सांस ली। लेकिन इस लापरवाही के चलते हवाई यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H