LuLu Mall Yusuf Ali News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नया खुला Lulu Mall इन दिनों चर्चे में है. यह देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है. इस मॉल को लुलु ग्रुप इंटरनेशनल (Lulu Group International) ने बनाया है, जिसके एमडी एमए युसूफ अली (MD MA Yusuf Ali) हैं. युसूफ अली 2021 में 38वें सबसे अमीर भारतीय बिजनेसमैन बने थे. अभी वह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 490वें नंबर पर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक वह 375 अरब रुपये के मालिक हैं. इन्होंने 22 देशों में कारोबार फैलाया है.

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक लुलु ग्रुप का कारोबार मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में स्थित 22 देशों में फैला हुआ है. इसका मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में है. LuLu Group व्यापक रूप से अरब देशों विशेषकर UAE में फैला हुआ है. इस समूह के विभिन्न स्थानों पर 255 स्टोर और शॉपिंग मॉल हैं. LuLu Group का वार्षिक कारोबार US$8 बिलियन (639 बिलियन से अधिक) है.

जानिए एम ए युसूफ अली के बारे में

66 वर्षीय युसूफ अली का जन्म केरल के एक गांव में हुआ था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 1973 में अपने चाचा के छोटे वितरण व्यवसाय में शामिल होने के लिए आबू धाबी चले गए. यहीं उनकी किस्मत बदल गई.

अप्रैल 2020 में अबू धाबी शाही परिवार के एक सदस्य ने कथित तौर पर 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 80 बिलियन) का निवेश करके लुलु समूह में 20% हिस्सेदारी हासिल कर ली. बताया जा रहा है कि यूसुफ अली अब 2023 में खुदरा कारोबार को सूचीबद्ध करने की योजना बना रहे हैं. विदेशों में भी उनकी कई संपत्तियां हैं.

युसूफ अली की 3 बेटियां हैं और उनका पूरा परिवार अबू धाबी में रहता है. उन्होंने वहां की नागरिकता भी हासिल कर ली है. हर गुजरते दिन के साथ युसूफ अली अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. लखनऊ का लुलु मॉल भी उसी का अहम हिस्सा है. आज वह दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में से एक हैं. यूसुफ अली ने 1990 के दशक में खाड़ी युद्ध के चरम पर अपना पहला लुलु हाइपरमार्केट खोला. उनके दामाद शमशीर वायलिल अपना अलग हेल्थकेयर बिजनेस चलाते हैं.

डोनेशन देने में भी हैं आगे
एमए युसूफ अली न सिर्फ बड़े बिजनेसमैन हैं, बल्कि डोनेशन देने में भी आगे हैं. अगस्त 2018 में, उन्होंने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए लगभग 9 करोड़ रुपये की सहायता दी. यूसुफ अली ने भी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 54 करोड़ का दान दिया.

गौरतलब है कि लुलु मॉल लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में बना है. रिपोर्ट के मुताबिक लुलु मॉल 22 लाख स्क्वेयर फीट में बना है. लुलु हाइपर मार्केट यहां का आकर्षण का केंद्र है. इसमें कई ब्रांड के शोरूम भी खोले गए हैं. इस मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. इसके साथ ही 25 ब्रांड आउटलेट वाला फूड कोर्ट भी है, जिसमें एक साथ डेढ़ हजार से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus