क्वारेंटाइन सेंटरम में लुंगी डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ये लुंगी डांस का वीडियो इनडोर स्टेडियम त्रिपुरा के क्वारेंटाइन सेंटर का है. एक तरफ तो देश में लोग जहां कोरोनावायरस से परेशान हैं, वहीं ऐसे में क्वारेंटाइन सेंटर में नाच गाने का वीडियो सामने आने से लोगों में इसकी गंभीरता उजागर करता है.
मीडिया से बातचीत करते हुए क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों ने बताया कि उनका समय बहुत अच्छा बीत रहा है. भले ही उनका समय खराब चल रहा हो और इसीलिए अपने इस खराब समय को अच्छे से बिताने के लिए थोड़ा नाच गाना कर लिया.
मरीज ने कहा, ‘बाहर से लोगों को लगता होगा कि हम लोग गलत कर रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं. क्योंकि हम लोग चार कमरों में बंद हैं हमारे अंदर भी एक इच्छा होती है कि हम भी थोड़ा मस्ती करें इसीलिए हम लोग यहां पर गाना बजाना और नाच गाना कर रहे हैं और इससे हमारा माइंड फ्रेश रहता है’.
लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है. आप भी ये वीडियो देखे और यू-ट्यूब के कमेंट बॉक्स में इस डांस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें.