रायपुर. लवकुश एक अमर साहित्य कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को वृंदावन हाल में किया गया है. कार्यक्रम संगीत यामिनी सुरधारा संस्थान के द्वारा कराया जा रहा है. संस्था के सदस्यों ने बताया कि छत्तीसगढ़ी तथा हिंदी भाषा साहित्य के महान धरोहर पंडित लवकुश का पूरा जीवन परमार्थिक कार्य के माध्यम से परम सत्ता को समर्पित रहा, उन्होंने अपने अनेक अनमोल रचनाओं के माध्यम से समाज को जीवन की क्षणभंगुरता का ज्ञान करा जीवन जीने की कला सिखाई. प्रमुख रूप से उनके द्वारा रचित गीत अड़बड़ लाहो लेथे तोर बिलवा बेटा.. आज भी प्रदेश में गाया तथा सुना जाता है.
ऐसे महान विभूति पंडित लवकुश महाराज के द्वारा रचित कुछ रचनाओं का शहर के प्रसिद्ध फ़नकारों पंडित विवेक शर्मा, अनुराग शर्मा, नरिंदर, शारदा, रवि तथा पूनम के द्वारा गान किया जाएगा. प्रमुख रूप से भागवताचार्य पंडित युगल किशोर शर्मा के द्वारा उनके साहित्य पर विशेष प्रस्तुति दी जाएगी.